Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में भारत के दूसरे राज्यों और विदेशों से लाखों लोगों का बतौर पर्यटक आवागमन होता है. इसके अलावा, दिल्ली के लोग भी अपने वीकेंड पर उत्तराखंड और राजस्थान सहित अन्य जगहों पर अपने परिवार के साथ जाते हैं. यहां के ऐतिहासिक स्थलों को देखना लोगों को काफी पसंद है. अब उन लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. राजधानी दिल्ली में भारत वंदना पार्क बनाया जाएगा, जिसमें भारत के 36 प्रमुख स्मारकों की प्रतिकृति होगी.
दिल्ली निर्माणाधीन भारत वंदना पार्क को एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. यहां पर दिल्ली और दूर दराज से आने वाले पर्यटक भारत के प्रमुख आकर्षक स्मारकों को एक साथ देख सकेंगे. दिल्ली विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा इस प्रोजेक्ट को काफी तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है. बीते सप्ताह दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम के ठेकेदारों ने इस प्रोजेक्ट की एक प्रस्तुति दी थी.
भारत वंदना पार्क में शामिल होंगे 36 स्मारक
जानकारी के अनुसार राजधानी दिल्ली के द्वारका सेक्टर 20 में भारत वंदना पार्क बनाया जाएगा, जिसमें देश के 36 प्रमुख भारतीय स्मारकों की प्रतिकृति होगी. भारत वंदना पार्क में तमिलनाडु के मीनाक्षी मंदिर से लेकर लद्दाख के लेह पैलेस तक और गुजरात के स्टैचू ऑफ लिबर्टी से लेकर मेघालय के लाइव रूट ब्रिज तक की आकृति शामिल होंगी. अगले दिसंबर माह तक इसके निर्माण कार्य को पूर्ण करने का लक्ष्य दिल्ली विकास प्राधिकरण की तरफ से रखा गया है. राजधानी में एक पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित किया जाएगा.
दिल्ली में पर्यटन को मिलेगी नई ऊंचाई
दिल्ली पर्यटन विभाग हो या एलजी के दिशा निर्देश पर अधिकारियों की टीम अब राजधानी में पर्यटन क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किया जा रहा. इसमें कोई शक नहीं कि लाखों की संख्या में राजधानी में पर्यटक आते हैं लेकिन चुनिंदा जगहों को छोड़ दिया जाए तो निर्धारित समय के बाद अपने अगले गंतव्य के लिए चले जाते हैं. इसलिए विभागों का यह प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को दिल्ली में अधिक समय के लिए भ्रमण कराया जाए जिससे राजधानी के लोगों के लिए नए रोजगार के अवसर उपलब्ध हो और राजस्व वृद्धि में भी अच्छे परिणाम मिल सके.