(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Traffic Alert: दिल्ली पुलिस ने लोगों से की इन रास्तों से नहीं गुजरने की अपील, जानें वजह
Delhi Traffic News: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर पर लोगों से राजधानी के कुछ इलाकों से न गुजरने की अपील की.
Delhi Traffic Police Alert: आज शहीद दिवस की वजह से राजघाट की ओर से वीआईपी मूवमेंट काफी ज्यादा है. इसका नतीजा यह हुआ कि पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों और नोएडा से मध्य दिल्ली की ओर जाने वाले यात्रियों को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को यह स्थिति राजघाट की ओर और उसके बाहरी इलाकों में वीआईपी आवाजाही के कारण उत्पन्न हुई है. यही वजह है कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से ट्वीटकर अपील की कि वो पूर्वी दिल्ली के कुछ हिस्सों से गुजरने से बचें.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपने ट्वीट में बताया है कि राजघाट के पास विकास मार्ग और रिंग रोड पर विशेष यातायात की वजह से बड़े पैमाने पर ट्रैफिक जाम है. ट्रैफिक जाम की वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर वो भी पूर्वी दिल्ली के इन हिस्सों से गुजरना चाहते हैं, उससे बचने की कोशिश करें.
इस वजह से है लक्ष्मी नगर इलाके में ट्रैफिक जाम
दरअसल, सोमवार को महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर देशभर में याद किया जा रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता को पुष्पांजलि अर्पित की. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना शामिल थे. इस अवसर पर काफी संख्या में वीआईपी लोग राजघाट पर आयोजित सर्व धर्म प्रार्थना सभा में भी शामिल हुए.वीआईपी लोगों के पहुंचने की वजह से ट्रैफिक जाम लग गया और इस रूप से निकलने वाले लोग उसमें फंसे हुए है. बता दें कि आज के दिन को देशभर में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है. साथ ही देश में हर साल 30 जनवरी को उन स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए भी मनाया जाता है जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में अपना बलिदान दिया.
यह भी पढ़ें: Delhi Crime News: बीकॉम के स्टू़डेंट ने OLX पर की ठगी, गिरफ्तार होने पर उगला राज, जानें पूरा मामला