Delhi Traffic Update: दिल्ली में पिछले 12 घंटों से हो रही लगातार बारिश (Rain) से शहर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या है. इसके साथ ही राजधानी के विभिन्न इलाकों में शनिवार को बारिश के कारण यातायात (Traffic) बाधित हुआ. वहीं इसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने एडवाइजरी जारी करते हुए यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा की योजना उसी के अनुसार बनाएं. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर लिखा, "न्यू रोहतक रोड पर आनंद पर्वत लाल बत्ती के पास जलभराव के कारण जखीरा से आनंद पर्वत की ओर जाने वाले कैरिजवे में ट्रैफिक प्रभावित है. इस रास्ते पर जाने वाले यात्रियों को बचने की सलाह दी जाती है."


राजधानी में पिछले कई घंटों से हो रही बारिश की वजह से कई इलाको में यातायात-प्रभावित की घटनाएं और जलभराव की सूचना मिली है. इसे देखते हुए ट्रैफिक कंट्रोल रूम ने सभी डीसीपी (ट्रैफिक रेंज), एसीपी (ट्रैफिक जिले) और ट्रैफिक निरीक्षक को मैसेज भेजे कि वे चौराहों पर ट्रैफिक को कम करने के लिए क्षेत्र में अधिकतम संख्या में कर्मचारी, मोटरसाइकिल गश्ती दल और क्रेन को जुटाएं. इसके साथ ही रास्ते से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाएं और रास्तों का साफ करें.


ट्रैफिक कंट्रोल रूम के माध्यम से अन्य नागरिक एजेंसियों जैसे एनडीएमसी, पीडब्ल्यूडी, एमसीडी, आदि के नियंत्रण कक्षों को भी मैसेज भेजे गए थे. ट्रैफिक कंट्रोल रूम में प्रगति मैदान, धौला कुआं फ्लाईओवर, महारानी बाग से किलोकारी और पंचकुइयां रोड पर झंडेवालान चौराहे से जलभराव की चार कॉलें मिलीं. इसी तरह मोती बाग गुरुद्वारा और अरबिंदो मार्ग के सामने मोती बाग से धौला कुआं फ्लाईओवर कैरिजवे तक गड्ढों के संबंध में दो कॉल आईं. 


राजा गार्डन चौक पर भी ट्रैफिक


वहीं जखीरा फ्लाईओवर पर भारी ट्रैफिक जाम की सूचना मिली थी. नजफगढ़ रोड पर बहादुरगढ़ और रिंग रोड पर राजा गार्डन चौक से धौला कुआं लूप तक ऐसा ही नजारा देखने को मिला. एक यात्री ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि धौला कुआं पर नारायणा से मोती बाग की ओर हैवी ट्रैफिक था. इसके अलावा पंजाबी बाग चौक पर लाल बत्ती काम नहीं कर रही थी और बारिश और जलभराव के कारण अधिक ट्रैफिक जाम था.


Kartavya Path Police Station: दिल्ली का कर्तव्य पथ पुलिस स्टेशन इस महीने हो सकता है शुरू, प्रस्ताव को मंजूरी का इंतजार


Delhi: दिल्ली में बिल्डिंगों की क्वालिटी और ड्यूरेबिलिटी के लिए PWD ने जारी की गाइडलाइंस, इन नियमों का पालन होगा जरूरी