Delhi-Noida Route Traffic Jam: दिल्ली-नोएडा रूट पर सोमवार सुबह से एक बार फिर गाड़ियों की लंबी कतार देखने को मिल रही है. भीषण जाम से लोग सोमवार के दिन भी त्रस्त दिखाई दे रहे हैं, जहां किलोमीटर तक हजारों गाड़ियों की लंबी कतार देखी जा सकती है. लोगों की मानें तो यह लगभग हर दिन की समस्या हो चुकी है. खासतौर पर दफ्तर जाते समय और लौटते समय इस रूट पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आवश्यक काम और दफ्तरों तक पहुंचने के लिए मिनटों का सफर अब घंटों में पूरा हो रहा है.


नोएडा-दिल्ली रूट के महामाया से चिल्ला बॉर्डर पर सोमवार सुबह से ही गाड़ियों की लंबी कतार देखी जा रही है. एक-दो किलोमीटर तक गाड़ियां बेहद धीमी रफ्तार से आगे बढ़ते हुए दिखाई दे रही हैं. दफ्तरों के लिए निकले लोगों को कुछ मिनट का सफर तय करने में घंटों मशक्कत करनी पड़ रही है और इससे लोग काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं. नोएडा से दिल्ली जाने वाली गाड़ियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी और साउथ दिल्ली के कुछ मार्ग पर आवागमन बाधित होने की वजह आए दिन इन मार्गों पर लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ता है.


'समस्या का जल्द निकाला जाए स्थाई समाधान'


रूट पर नियमित आने वाले संजीव श्रीवास्तव ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान बताया कि यह लगभग हर दिन की समस्या हो चुकी है. सबसे मुश्किल की बात यह है कि अभी तक इसका स्थाई समाधान नहीं निकाला गया. दफ्तर और आवश्यक कार्य के लिए निकले लोगों को हर दिन जाम से जूझना पड़ता है और समय से न पहुंच पाने की वजह से अनेक चुनौतियों का भी का सामना करना पड़ता है. आवश्यकता है कि इस समस्या का जल्द से जल्द स्थाई समाधान निकाला जाए.


ये भी पढ़ें- Nikita Yadav Murder: निकिता के हत्यारोपियों ने उसके शव के साथ ये काम करने की बनाई थी योजना, जानकर चौंक जाएंगे आप