Delhi Traffic Jam: गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर भीषण जाम, किसानों को राजधानी कूच करने से रोकने के लिए लगी बैरिकेडिंग
Delhi Traffic Jam: किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए जगह-जगह पुलिस ने बैरिकेडिंग की है. साथ ही दिल्ली बॉर्डर क्रॉस करने वाली गाड़ियों की चेकिंग भी दिल्ली पुलिस लगातार कर रही है.
![Delhi Traffic Jam: गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर भीषण जाम, किसानों को राजधानी कूच करने से रोकने के लिए लगी बैरिकेडिंग Traffic Jam Delhi Gurugram Border Kisan Union BKU Farmer Protest Today ANN Delhi Traffic Jam: गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर भीषण जाम, किसानों को राजधानी कूच करने से रोकने के लिए लगी बैरिकेडिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/13/e077684ec390c6e5af653e38ad4048931707803214667489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Chalo Protest: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम (Gurugram) आज सुबह (13 फरवरी) से ही ट्रैफिक जाम से जूझ रहा है, क्योंकि 13 किसान आंदोलन करने के लिए दिल्ली कूच कर रहे हैं. इसी को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर बैरिकेडिंग कर चेकिंग शुरू कर दी है. बता दें किसानों की मांगे पूरी न होने के चलते किसानों ने 13 फरवरी को दिल्ली कूच करने का आह्वान किया था, जिसको देखते हुए हरियाणा और दिल्ली में अलर्ट जारी कर दिया गया.
सूत्रों के अनुसार पंजाब से ट्रैक्टर लेकर किसान दिल्ली के लिए निकल चुके हैं. किसानों को रोकने के लिए ही जगह-जगह पुलिस तैनात कर दी गई है, ताकि किसान दिल्ली में दाखिल ना हो सकें. वहीं पिछली बार की तरह अगर किसान दिल्ली में दाखिल हो गए और धरने पर बैठ गए तो इस बार भी पिछली बार की तरह सड़कें जाम हो जाएगी.
VIDEO | Farmers' 'Delhi Chalo' march: Traffic movement affected at Delhi-Gurugram border. pic.twitter.com/sOUiMS0VCp
— Press Trust of India (@PTI_News) February 13, 2024
हर गाड़ी की हो रही चेकिंग
किसानों को रोकने के लिए ही जगह-जगह पुलिस बैरिकेडिंग लगा दिए गए हैं और किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए गाड़ियों की चेकिंग भी दिल्ली पुलिस लगातार कर रही है. वैसे अभी सुबह-सुबह का वक्त है, जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम हुआ है. फिलहाल, गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस तैनात कर दी गई है और किसानों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग भी लगा दिए गए हैं.
वहीं दिल्ली पुलिस ने राजधानी के सीमावर्ती इलाकों में सीआरपीसी की धारा 144 सोमवार (12 फरवरी) से ही लागू कर दी थी. धारा 144 के तहत दिल्ली में सभा करने, जुलूस या रैली निकालने पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसके साथ ही दिल्ली में ट्रैक्टर ट्रॉली के प्रवेश पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है.
(गुरुग्राम से राजेश यादव की रिपोर्ट)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)