Farmrers Protest: संयुक्त किसान मोर्चा के दिल्ली कूच को पुलिस ने रोक दिया. हजारों किसान मांगों को मनवाने के लिए नोएडा से दिल्ली जा रहे थे. पुलिस ने किसान मार्च को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की थी.
बैरिकेडिंग को पार कर हजारों की संख्या में किसान दलित प्रेरणा स्थल पहुंच गये. प्रेरणा स्थल पहुंचकर 10 अलग अलग संगठनों से जुड़े किसानों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. किसानों के प्रदर्शन से जाम की स्थिति बन गई. हालांकि कुछ घंटे बाद किसानों ने सड़क खाली कर दी.
सड़क खाली होने के बाद दिल्ली-नोएडा बॉर्डर से बैरिकेडिंग को पुलिस ने हटा दिया. बैरिकेडिंग के हटने से दिल्ली की तरफ वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो गई. किसान नेताओं के मुताबिक गौतमबुद्ध नगर प्रशासन, नोएडा प्राधिकरण और यमुना प्राधिकरण ने 7 दिन का समय मांगा है. किसान संगठनों ने कहा कि 7 दिन में मांग पूरी नहीं होने पर एक बार फिर उग्र आंदोलन होगा. जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर ने किसानों की मांगों को यूपी के मुख्य सचिव तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है.
संयुक्त किसान मोर्चा का दिल्ली कूच
किसान नेताओं का कहना है कि अगले 7 दिन के लिए आंशिक धरना दलित प्रेरणा स्थल पर ही जारी रहेगा. 7 दिन के अंदर समस्या का समाधान नहीं निकलने पर बार फिर हजारों किसान दिल्ली की ओर कूच करेंगे. आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा से दिल्ली आने वाले रस्ते पर गौतमबुद्धनगर पुलिस ने 6 जगह पर बैरिकेडिंग की थी. तकरीबन साढ़े 12 बजे हजारों की संख्या में किसान महामाया फ्लाईओवर के नीचे इकट्ठा होकर पैदल दिल्ली की ओर आगे बढ़ने लगे.
प्रशासन ने मांगा सात दिनों का समय
दिल्ली के रास्ते में आई 3 लेयर की बैरिकेडिंग को भी किसानों ने भेद दिया. दलित प्रेरणा स्थल पर डटे किसानों को समझाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से वरिष्ठ अधिकारी भेजे गए. 7 दिन का अल्टिमेटम देते हुए किसान सड़क से हटकर दलित प्रेरणा स्थल पर जमा हो गए. सड़क से हटने के बाद पुलिस ने बैरिकेडिंग हटाकर यातायात बहाल करवा दिया.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली में AAP-कांग्रेस गठबंधन न होने पर BJP नेता मीनाक्षी लेखी बोलीं, 'स्ट्रैटेजी के तहत...'