Delhi Traffic Jam Today: दिल्ली के अक्षरधाम के पास ट्रैक्टर पलटने के बाद नोएडा मोड़ और आसपास के क्षेत्रों में लंबा जाम लग गय. इस हादसे के बाद से अक्षरधाम से मयूर विहार तक लंबा ट्रैफिक जाम का असर सबसे ज्यादा है. दिल्ली से नोएडा और नोएडा से दिल्ली हर रोज दफ्तर व अपने-अपने काम से जाने वाले इस रास्ते पर काफी देर से जाम में फंसे हैं. काफी संख्या में लोग दफ्तर पहुंचने के बजाय अक्षरधाम और मयूर विहार के बीच जाम में फंसे हैं. 


दिल्ली के अक्षरधाम के पास ट्रैक्टर पलटने ने एनएच-24 और नोएडा मोड़ से सराय काले खां के रास्ते से सफर करने वाले लोगों का जाम की वजह से बुरा है. हालांकि, ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंच गई है, लेकिन लोगों को जाम से राहत मिलने में अभी कुछ और समय लग सकता है. 






नोएडा लिंक रोड पर जाने से बचें 


दिल्ली पुलिस ने एक्स पोस्ट पर एक वीडियो साझा कर कहा है कि अक्षरधाम फ्लाईओवर से उतरते समय एक ट्रैक्टर के पलट जाने के कारण अक्षरधाम से चिल्ला बॉर्डर की ओर जाने वाले मार्ग पर जाम है. इससे नोएडा लिंक रोड पर यातायात प्रभावित है. इस रास्ते से निकलने वाले वाहन चालक वै​कल्पिक मार्गों का इस्तेमाल नोएडा से दिल्ली या दिल्ली से नोएडा जाने के लिए करें. 


दिल्ली पुलिस के मुताबिक सीआरआरआई रेड लाइट के पास भी एक ट्रक के खराब होने से कारण ओखला से सीआरआरआई की ओर जाने वाले कैरिजवे में मथुरा रोड पर भी ट्रैफिक जाम के हालात हैं. 


पश्चिमी दिल्ली के नारायणा फ्लाईओवर पर एक ट्रक के खराब होने के कारण राजा गार्डन से दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन की ओर जाने वाले कैरिजवे में रिंग रोड पर यातायात प्रभावित है. पुलिस ने दोंनो मार्ग पर लोगों को जाने से बचने की सलाह दी है.


हरियाणा में कांग्रेस की हार का दिल्ली में इफेक्ट, क्या अब AAP करेगी गठबंधन? राघव चड्ढा बोले- 'BJP को...'