Traffic Jam in Delhi: बारिश ने बढ़ाई दिल्ली वालों की परेशानी, ठंड के साथ जाम बनी लोगों के लिए सिरदर्द
बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक में लोग घंटो फसे रहे. दिल्ली एनसीआर में बुधवार के दिन सुबह से बारिश की वजह से कई इलाकों में जाम लगा रहा.

Traffic Jam in Delhi: दिल्ली में मौसम ने करवट ली तो बारिश के साथ दिल्ली वालों को ठंड का सामना तो करना ही पड़ा वही, दिल्ली वाले ट्रैफिक में परेशान होते भी नज़र आये, हालात ये हो गयी की बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक में लोग घंटो फसे रहे. दिल्ली एनसीआर में बुधवार के दिन सुबह से बारिश की वजह से कई इलाकों में जाम लग गया, सुबह दफ्तर जाने वालों को जहां एक ओर अक्षरधाम, गाजीपुर, नोएडा सेक्टर 62, प्रगति मैदान, लाजपत नगर में जाम मिला, वहीं शाम आते आते भी ऐसे ही हालात बने रहे.
आजादपुर भी रहा जाम से परेशान
दिल्ली में बुधवार की शाम को आजादपुर में जलभराव की वजह से जाम लगा तो वहीं जहागिरपुरी, रोहिणी सेक्टर 3, सेक्टर 7, मुकरबा चौक, मॉडल टाउन ये वो इलाके थे जहां पर भारी ट्रैफिक की वजह से काफी दिक्कतें लोगो के सामने आई और 2 से 3 घंटे जाम में फसे रहे. दिल्ली में बारिश चाहे गर्मियों की हो या सर्दियों की जाम के हालत ये समझा देते है कि जल निकासी की सही वयवस्था न होना जाम की स्थिति बना देता है जिसकी वजह से दिल्ली वाले बारिश पड़ने के साथ जाम में घंटो बिताने पर मजबूर हो जाते है.
बुधवार को 4 डिग्री गिरा अधिकतम तापमान
फिलहाल मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 9 जनवरी तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश होगी. बुधवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 ज्यादा 10.9 और अधिकतम तापमान सामान्य से 4 कम 15.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. गुरुवार को अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं नोएडा में आज अधिकतम तापमान 19.2 और न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. जबकि गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर में आज भी आसमान में बादल के छाए रहने और बारिश की संभावना है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

