Delhi Traffic: इस बार जी-20 समिट (G-20 Summit) की मेजबानी भारत कर रहा है. जी-20 सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों का दिल्ली में आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. विदेशी मेहमानों को कोई परेशानी न हो इसके लिए यातायात (Traffic) में भी कुछ बदलाव किये जा रहे है, हालांकि इस यातायात परिवर्तन से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
शुक्रवार को भी दिल्ली की सड़कों पर रहा जाम
शुक्रवार को भी दिल्ली के कुछ हिस्सों में ट्रैफिक जाम की सूचना मिली. एक यात्री ने बताया कि धौला कुआं पर यातायात सबसे अधिक प्रभावित रहा और कुछ देर तक तो वहां रेंग-रेंग कर वाहन चलते दिखाई दिए. अधिकारियों ने बताया कि स्क्वायर से मोती नगर, पंजाबी बाग से राजा गार्डन, राजीव चौक, इंद्रलोक और मुनिरका के बीच कुछ अन्य इलाकों में भी यातायात प्रभावित हुआ.
'कछुए की चाल से चल रहे थे वाहन'
एक यात्री ने बताया कि भारी जाम के कारण मुझे अपने ऑफिस जाने में देरी हो रही थी. उसने कहा कि मैं द्वारका में अपने घर से नीयत समय पर निकला था, लेकिन अपने ऑफिस तक पहुंचने में मुझे 20 मिनट लग गए, सभी वाहन कछुए की चाल से चल रहे थे.
'पीक आवर्स में देखने को मिली भारी भीड़'
अधिकारियों ने बताया कि यातायात को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था. उन्होंने कहा कि जी 20 बैठक के गणमान्य व्यक्तियों के लिए कई मार्ग बनाए गए हैं ताकि जनता को कोई असुविधा न हो. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीक आवर्स में भीड़ के कारण पंजाबी बाग, राजीव चौक और शहर के अन्य हिस्सों में ट्रैफिक जाम की सूचना मिली. हालांकि, मौके पर मौजूद यातायात कर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित करने और वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने में कामयाबी हासिल की.
जी-20 समिट के मेहमानों के लिए किए जा रहे पर्याप्त इंतजाम
बता दें कि जी-20 समिट में आने वाले विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए कई महीनों से देश में तैयारियां चल रही हैं. उनके खाने, पीने, और स्वास्थ्य सुविधाओं का भी भरपूर ख्याल रखा जा रहा है. भारत में जी-20 समिट के साथ यह दक्षिण एशिया में भी पहला जी-20 समिट है.
यह भी पढ़ें: Manish Sisodia Bail Application: मनीष सिसोदिया ने राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की जमानत याचिका, कल होगी सुनवाई