Farmers Protest: किसानों के आंदोलन का आज (शुक्रवार, 16 फरवरी) चौथा दिन है. इसको लेकर पंजाब से लेकर हरियाणा और दिल्ली तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर भी कड़ी नजर है.
बैरिकेडिंग लगाकर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. इसकी वजह से भारी जाम देखने को मिल रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दूर-दूर तक गाड़ियां दिख रही है. इसमें एक एंबुलेंस भी दिख रहा है.
टिकरी और सिंघु बॉर्डर बंद
बता दें कि दिल्ली और हरियाणा के बीच दो प्रमुख सीमाओं टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह बंद है. वहीं उत्तर प्रदेश से लगी गाजीपुर सीमा पर सुरक्षा कर्मियों की निगरानी में आवाजाही की अनुमति दी गई है.
टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने किसानों को राजधानी में प्रवेश करने से रोकने के लिए कई लेयर्स में बैरिकेंडिंग की है. कंटीले तारों और कंक्रीट ब्लॉक लगाए गए हैं.
इस समय किसान मुख्यतौर पर पंजाब-हरियाणा के सिंधू बॉर्डर पर डटे हैं. इस बीच सरकार और किसानों के बीच गुरुवार (15 फरवरी) को चंडीगढ़ में बैठक हुई. यह बैठक भी बेनताजा रही. बैठक के बाद केन्द्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि सरकार और किसान नेताओं के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल में बैठक हुई और सकारात्मक चर्चा हुई.
अब किसानों और सरकार के बीच 18 फरवरी को बैठक होगी. इससे पहले 8 और 12 फरवरी को बातचीत हुई थी जो बेनतीजा रही थी.
क्या है किसानों की मांग?
किसान संगठन एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी के अलावा, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने और किसानों और खेत मजदूरों के लिए पेंशन और कर्ज माफी की मांग कर रहे हैं.
Farmers Protest: जानें पंजाब और हरियाणा में कहां-कहां बंद है इंटरनेट?