Pragati Maidan Tunnel: प्रगति मैदान टनल में वाहनों की आवाजाही शुरू, इस वजह से लगा था ब्रेक
Pragati Maidan Tunnel News: एक बार फिर से प्रगति मैदान में ट्रैफिक आवागमन शुरू होने से वाहन चालकों और इधर से गुजरने वालों को काफी राहत मिली है.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में हुई बारिश और बढ़ते यमुना जल स्तर के बाद लोगों की समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. इस बीच दिल्ली वालों को एक बड़ी राहत मिली है. एनसीआर के कई शहरों को सीधा दिल्ली से जोड़ने वाले प्रगति मैदान टनल में एक बार फिर से वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है. प्रगति मैदान टनल में बीते दिनों हुए जलजमाव के बाद गाड़ियों के आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया गया था. इस टनल से वाहनों के आवागमन पर रोक की वजह से यहां से गुजरने वाले वाहन दिल्ली के ITO रूट से गुजरते थे, लेकिन एक बार फिर से प्रगति मैदान में ट्रैफिक आवागमन शुरू होने से वाहन चालकों और इधर से गुजरने को काफी राहत मिली है. खासकर गाजियाबाद और नोएडा के सभी वाहन अब सीधा इंडिया गेट की तरफ जा सकेंगे.
ITO रूट जाने की बजाय प्रगति मैदान से गुजरेंगी गाड़ियां
बीते शनिवार से हुई लगातार बारिश के बाद दिल्ली के प्रगति मैदान टनल में पानी भर गया था, जिसको देखते हुए प्रगति मैदान में गाड़ियों के आवागमन को पूरी तरह रोक दिया गया था लेकिन एक बार फिर से जलजमाव खत्म होने के बाद प्रगति मैदान टनल में वाहनों के आवागमन को शुरू कर दिया गया है. यह टनल बंद होने की वजह से गाड़ियां आईटीओ रूट से गुजरती थी. इस रूट पर ट्रैफिक व्यस्तता बढ़ने की वजह से गाड़ियों की लंबी कतार लग जाती थी और भारी जाम से लोगों को जूझना पड़ता था. यहां तक कि 2 से 3 किलोमीटर तक के सफर को तय करने में घंटों लग जाते थे, लेकिन एक बार फिर प्रगति मैदान टनल में गाड़ियों का आवागमन शुरू होने से नियमित रूप से अपने दैनिक कार्यों के लिए आने जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी.
इन इलाकों को खाली करने की सीएम ने की अपील
राजधानी दिल्ली पर मंडराए बाढ़ के खतरे को लेकर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ी बैठक की. बैठक में उन्होंने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए भी दिशा निर्देश दिया. यमुना बाजार, गीता घाट, नीम करोली गौशाला, मजनू का टीला, उस्मानपुर बदरपुर खादर, डीएनडी पुस्ता, मयूर विहार,जगतपुर घाट जैन मंदिर, ग्यासपुर, मिलेनियम डिपो जैसे क्षेत्र शामिल है. विशेषज्ञों का मानना है कि गुरुवार को दिल्ली के यमुना जल स्तर में और बढ़ोतरी देखी जा सकती है, इसको देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है.
यह भी पढ़ें: Delhi Water Crisis: अब पीने के पानी को तरसेगी दिल्ली, 3 वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद, 25% सप्लाई होगी प्रभावित