Delhi Flood News: क्या लाल किले से राजघाट की सड़क पर आवाजाही शुरू हो गई है? जानिए- ताजा अपडेट
Delhi ITO To Laxmi Nagar Road Open Today: आईटीओ से लक्ष्मी नगर वाला मार्ग चालू होने से पूर्वी दिल्ली के लोगों का सेंट्रल दिल्ली और राजधानी के अन्य हिस्सों में आवाजाही आसान हो गया है.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश और बाढ़ की वजह से राजधानी में रहने वालों हाल बेहाल है. खासतौर से दक्षिण-पूर्व, पूर्व, उत्तर-पूर्व और उत्तर दिल्ली के इलाकों में रहने वाले लोगों को बाढ़ की वजह से ज्यादा परेशान रहे. इस बीच ताजा खबर यह है कि आईटीओ चौराहे को आज सुबह से खोल दिया गया है. यह पूर्वी दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए खास खबर है. खास खबर इसलिए कि पूर्वी दिल्ली के लोगों का सेंट्रल दिल्ली में सबसे ज्यादा जाना आना लगा रहता है. मंगलवार को आईटीओ से यमुना ब्रिज होते हुए लक्ष्मी नगर वाला मार्ग चालू होने से पूर्वी दिल्ली के लोगों का सेंट्रल दिल्ली और राजधानी के अन्य हिस्सों में आवाजाही पहले की तरह आसान हो गया है. इतना ही नहीं, इस मार्ग से होकर नोएडा, गाजियाबाद, वैशाली, इंदिरापुरम पटपड़गंज व पूर्वी दिल्ली के अन्य हिस्सों में भी लोग अब आसानी से आना जाना कर सकते हैं. जहां तक आईटीओ से लगे लाल किले से राजघाट की बात है तो यहां से जलभराव की समस्सा को दूर कर लिया गया है. गाद हटाने का काम जारी है.
यमुना अभी खतरे के निशान से ऊपर
बता दें कि दिल्ली में बाढ़ की वजह से ITO चौराहे से सामान्य आवाजाही रोक दी गई थी. यमुना में आई बाढ़ के बाद सड़क पर कई दिनों तक वॉटर लॉगिंग की वजह से तालाब जैसे हालात बने रहे. अब पूर्वी दिल्ली से सेंट्रल दिल्ली आने जाने वालों की मुश्किल कम हो गई है. यह मार्ग बंद होने के बाद से लोगों को घूम फिर कर इस इलाके का सफर पूरा करना पड़ रहा था. दरअसल, यमुना में आई बाढ़ के बाद आईटीओ पर कई दिनों तक आवाजाही बंद रही. यमुना के जल स्तर में बढ़ोतरी के बाद आई बाढ़ के बाद आईटीओ से लक्ष्मीनगर मार्ग पर जलभराव की वजह से दिल्ली पुलिस ने इस रास्ते को बंद कर दिया गया था. पीडब्लूडी द्वारा पानी और गाद हटाने के बाद इस चौराहे को पहले की तरह खोल दिया गया है. आईटीआई से लक्ष्मी नगर या कहें कि यमुना पार जाने का रास्ता खुल गया है. यहां पर इस बात का भी जिक्र कर दें कि यमुना का जल स्तर अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है.
रास्ता चालू होने पर आतिशी ने जताई खुशी
सुबह दिल्ली सरकार पीडब्लू मंत्री वीडियो जारी कर बताया कि ये चौराहा खोल दिया गया है. पूर्वी दिल्ली से सेंट्रल दिल्ली व अन्य दिल्ली जोड़ने के लिए काफी अहम है. मंत्री आतिशी आईटीओ ने चौराहा पहले की तरह खुलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि PWD की रात भर की मेहनत से लाल किले के पीछे वाली सड़क से पानी साफ हो गया है. यानी लाल किला से राजघाट तक की सड़क से मिट्टी और कीचड़ की सफाई का काम जारी है. यह काम पूरा होते ही इस सड़क भी ट्रैफिक के लिए खुल जाएगी.