(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Traffic on Republic Day: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में फरीदाबाद से आने वाले हैवी व्हीकल नहीं कर पाएंगे एंट्री, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
गणतंत्र दिवस पर फरीदाबाद से आने वाले भारी वाहनों की दिल्ली में एंट्री नहीं हो पाएगी है. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.
Traffic on Republic Day: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस (Republic Day) समारोह की तैयारी चल रही है. वहीं फरीदाबाद यातायात पुलिस ने आज कहा कि गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मद्देनजर दिल्ली (Delhi) में एंट्री के लिए पलवल से फरीदाबाद की ओर से हैवी कमर्शियल वाहनों (Heavy Commercial Vechicle) का प्रवेश 25 जनवरी को रात 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा.
फरीदाबार ट्रैफिक पुलिस ने जारी की है एडवाइजरी
इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस(Traffic Police) ने एडवाइजरी (Advisory) जारी कर कहा कि मंगलवार रात 10 बजे से 16 घंटे तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. पुलिस ने कहा कि पलवल से आने वाले भारी वाहनों को कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे या ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करना चाहिए.
फरीदाबाद में 2,500 से अधिक कर्मियों को तैनात किया गया है
पुलिस ने कहा कि इस आशय का एक लिखित कम्यूनिकेशन सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भेजा गया है और उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे भारी वाहनों को जिले में प्रवेश न करने दें और अन्य मार्गों से यातायात को डायवर्ट करें या उचित स्थान की पहचान करके वाहनों को पार्क करें. पुलिस ने कहा कि गणतंत्र दिवस से पहले सिक्योरिटी असेसमेंट के बाद आदेश जारी किए गए हैं. बता दें कि फरीदाबाद में 2,500 से अधिक कर्मियों को तैनात किया जाएगा. वहीं बदरपुर, पहलादपुर, सीकरी और मंगा सहित फरीदाबाद के सीमावर्ती इलाकों में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
चप्पे-चप्पे पर रखी जा रही है नजर
इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि, “छतरपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहनों की जांच के लिए अतिरिक्त चेक पोस्ट बनाए गए हैं. इसके अलावा शहर भर के मुख्य चौराहों पर 50 से ज्यादा नाके बनाए जाएंगे. किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर निगरानी रखने और गश्त करने के लिए इमरजेंसी रिस्पॉन्स व्हीकल, पीसीआर और राइडर लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें