Delhi News: अगर आप ट्रेन से लंबी दूरी की यात्रा की योजना बना रहे हैं और कन्फर्म टिकट पाने की उम्मीद में किसी अंजान शख्स पर भरोसा कर रहे हैं, तो हो जाइए सावधान! नहीं तो आप हो सकते हैं ठगों के अगले शिकार. जी हां, पंजाबी बाग थाने की पुलिस ने ठगों के एक ऐसे गिरोह का खुलासा करने में कामयाबी पाई है, जो दिल्ली से यूपी-बिहार के गांव जा रहे भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाकर उनके कैश, मोबाइल, बैग आदि कीमती सामान धोखे से लेकर फरार हो जाते थे. लोगों को झांसा देने के लिए, खुद को रेलवे का टीटीई बताते थे. फिर उनके सामानों और कैश को लेकर चंपत हो जाते थे. 


अब इस मामले में दिल्ली पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस ने 30 मोबाइल, 19 बैग, पीड़ितों का एटीएम कार्ड आदि बरामद किया है. हैरान करने वाली बात यह है कि इस गिरोह के ज्यादातर सदस्य अनपढ़ हैं, बावजूद इसके इन्होंने अब तक इस तरह से लोगों को झांसे में लेकर कई वारदातों को अंजाम दिया है.


फर्जी टीटीई गिरोह के सभी सदस्य बिहार के


वेस्ट दिल्ली के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान शंकर पंजियार, बबलू, संजय कुमार, अमित, संतोष कुमार और विपिन कुमार के रूप में हुई है. यह सभी बिहार के सीतामढ़ी और पेरियार के रहने वाले हैं. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस को कई वारदातों का पता चला है, जिसकी छानबीन अभी की जा रही है.


गिरोह के सदस्य पीड़ित को ऐसे लेते हैं झांसे में 


डीसीपी विचित्र वीर के मुताबिक बिहार के रहने वाले एक शख्स ने 4 फरवरी को पंजाबी बाग थाने की पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह बिहार स्थित अपने गृह नगर जाने के क्रम में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए इफको चौक पर मेट्रो में सवार हुए था. यात्रा के दौरान चार अज्ञात लोग उनसे मिले, जिन्होंने उसे बताया कि वे भी बिहार जा रहे हैं और उससे बातचीत करने लगे. इसी बीच उनमें से एक शख्स ने कहा कि उनका संपर्क एक टीटीई से है, जो बिहार जाने के लिए कन्फर्म टिकट पाने में उनकी मदद कर सकता है. जिस पर बाकियों ने उसे झांसे में लेने के लिए उन्हें भी कन्फर्म टिकट दिलाने की बात उक्त शख्स से कही. जिस पर वह उनके झांसे में आ गया और कथित टीटीई से मिलने के नाम पर सभी के साथ वह पंजाबी बाग वेस्ट मेट्रो स्टेशन पर उतर गया.


गोपाल राय बोले- 'दिल्ली के CM अगली तारीख पर अदालत में होंगे पेश, ED के समन का भी देंगे जवाब'