Delhi News: आम आदमी पार्टी की ट्रांसजेंडर पार्षद बॉबी के खिलाफ लगी याचिका, पुरुष होने का लगा आरोप
Delhi News: ऐसा पहली बार नहीं था कि एमसीडी चुनाव में कोई किन्नर चुनाव मैदान में उतरी हो. इससे पहले भी बॉबी किन्नर 2017 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव में उतरी थी.
Delhi News: दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की थी. एमसीडी चुनाव में एक सीट ऐसी थी जो विशेष चर्चाओं में रही वो थी सुल्तानपुरी-A वार्ड 43 नंबर सीट इस सीट पर आप ने एक ट्रांसजेंडर को उम्मीदवार बनाया था. ट्रांसजेंडर बॉबी किन्नर ने कांग्रेस उम्मीदवार वरुणा ढाका को 6,714 वोटों से हराया बड़ी जीत भी हासिल की. लेकिन अब बॉबी किन्नर के निर्वाचन को चुनौती देने के लिए रोहिणी कोर्ट में एक अर्जी दायर की गई है.
बॉबी किन्नर का निर्वाचन रद्द करने की मांग
कोर्ट में दायर की गई अर्जी में कहा गया है कि ट्रांसजेंडर बॉबी किन्नर ने गलत तथ्य देकर चुनाव लड़ा है वो ना ही महिला है और ना ही अनुसचित जाति से है. याचिका में कहा गया है कि ट्रांसजेंडर बॉबी किन्नर के निर्वाचन को रद्द किया जाए. आपकों बता दें कि सुल्तानपुरी-A वार्ड 43 नंबर सीट की कांग्रेस प्रत्याशी रहीं वरुणा ढाका ने अधिवक्ता केसी मित्तल के माध्यम से यह याचिका दायर की गई थी. एमसीडी चुनाव के लिए एकीकृत नगर निगम के परिसीमन के अनुसार सुल्तानपुरी-A वार्ड 43 नंबर सीट अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित की गई थी. जिसपर कांग्रेस उम्मीदवार वरुणा ढाका ट्रांसजेंडर बॉबी किन्नर के बाद दूसरे नंबर पर रही थी.
ट्रांसजेंडर बॉबी किन्नर पर पुरुष होने का आरोप
कांग्रेस प्रत्याशी वरुणा ढाका के अधिवक्ता केसी मित्तल के माध्यम से दायर याचिका में ट्रांसजेंडर बॉबी किन्नर पर पुरुष होने का आरोप लगाते हुए उसका नाम अमित कुमार बताया गया है. साथ ही बताया गया है कि 1999 में उसके साथ एक घटना हुई थी. जिसका रोहिणी थाने में मामला भी दर्ज है. इस मामले में खुद बॉबी ने अपने आपको पुरुष घोषित करते हुए एक किन्नर पर उसका प्राइवेट पार्ट काटने का आरोप लगाया था. याचिका में यह भी कहा गया है. एमसीडी चुनाव के लिए नामांकन दर्ज करवाते समय भी उनकी तरफ से आपत्ति जताई गई थी. लेकिन फिर भी बॉबी का नामांकन पत्र स्वीकार कर लिया गया था.
यह भी पढ़ें: Delhi News: बढ़ती ठंड के बीच दिल्ली में 15 दिन तक स्कूलों में छुट्टी, एजुकेशन डिपार्टमेंट ने जारी किया आदेश