E-Auto Permit: दिल्ली में परिवहन विभाग को 4261 ई-ऑटो परमिट के लिए मिले आवेदन, इतनी है संख्या
E-Auto Permit: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में परिवहन विभाग को 4261 ई-ऑटो परमिट के लिए 9500 से अधिक आवेदन मिले हैं. ये जानकारी दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दी.
E-Auto Permit: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में परिवहन विभाग को 4261 ई-ऑटो परमिट के लिए 9500 से अधिक आवेदन मिले हैं, जिनमें से 300 आवेदन महिलाओं के हैं. ये जानकारी दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दी. गहलोत ने एक साक्षात्कार में कहा कि विभाग महिला आवेदकों के लिए आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख तबतक बढ़ाएगा जबतक उनके लिए आरक्षित सभी 1406 परमिट ले नहीं लिये जाते.
दिल्ली की सड़कों पर ई-ऑटो की संख्या बढ़ाने का लक्ष्य
दिल्ली सरकार ने ई-ऑटो परमिट के लिए सोमवार को ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किया किए थे. परमिट के वास्ते आवेदन की आखिरी तारीख एक नवंबर है. एक तिहाई परमिट महिलाओं के लिए आरक्षित किये गये हैं. गहलोत ने कहा, ‘‘ हमें बुधवार रात तक 9500 से अधिक आवेदन मिले जिनमें 300 महिलाओं के हैं. महिला आवेदकों की संख्या बढ़ी है और हम उनके लिए आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख तबतक के लिए बढ़ायेंगे जबतक उनके लिए आरक्षित सभी 1406 आवेदन नहीं ले लिये जाते.’’ उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की तरफ से शहर में प्रदूषण कम करने पर बल दिया जा रहा है. इस बीच परिवहन विभाग सिलसिलेवार ढंग से सड़कों पर ई-ऑटो की संख्या बढ़ाने के लक्ष्य को लेकर चल रहा है.
इससे पहले परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इस कवायद को दिल्ली सरकार का एक प्रभावशाली कदम बता चुके हैं. उन्होंने दावा किया था शहर को इलेक्ट्रिक वेहिकल कैपिटल बनाया जाएगा और सरकार दिल्ली को प्रदूषण मुक्त, वर्ल्ड क्लास ट्रांसपोर्ट सर्विसेस देने के लिए प्रतिबद्ध है. यही नहीं दिल्ली सरकार ईवी पॉलीसी के माध्यम से ई-ऑटो की खरीद में 30,000 रुपए की आर्थिक मदद भी करेगी.
Nawab Malik के आरोपों पर NCB का पलटवार, पूछा- किसी के भी खिलाफ कार्रवाई करने को कहने वाले आप कौन?