Delhi News: दिल्लीवासी महंगाई के लिए हो जाएं तैयार, सफर के साथ वाहन खरीदना भी होगा महंगा
दिल्लीवासियों को महंगाई का एक और झटका लग सकता है. जल्द ही दिल्ली में सफर करना और वाहन खरीदना महंगा हो सकता है, परिवहन विभाग ने सरकार को राजस्व बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेजा है.
दिल्ली परिवहन विभाग ने राजस्व बढ़ाने के लिए सरकार को एक प्रस्ताव भेजा है, जिसमें नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन पर टैक्स बढ़ाने के साथ कई सिफारिशें की गई हैं. सरकार की मंजूरी मिलते ही इनको लागू किया जाएगा, अगर परिवहन विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो यह दिल्ली की जनता के लिए महंगाई का झटका होगा. क्योंकि परिवहन विभाग के राजस्व बढ़ाने वाले प्रस्ताव की वजह से दिल्ली में सफर करना और वाहन खरीदना महंगा होगा.
जानकारी के अनुसार दिल्ली एनसीआर के बीच चलने वाली स्टेज कैरिज परमिट वाली सार्वजिनक बसों का किराया महंगा हो सकता है. परिवहन विभाग की तरफ से सरकार के पास राजस्व बढ़ाने के लिए तीन सिफारिशें भेजी गई हैं. जिसमें सबसे पहली सिफारिश में कह गया है कि दिल्ली में वाहनों के रजिस्ट्रेशन के समय लगने वाले रोड़ टैक्स को बढ़ाया जाए, जो फिलहाल वाहन की कीमत के हिसाब से लिया जाता है. इस समय दिल्ली में प्रतिदिन 42 हजार वाहनों का रजिस्ट्रेशन होता है.
Delhi News: सत्येंद्र जैन ने मनोज तिवारी पर लगाए UGR में तोड़फोड़ करने के आरोप, सांसद ने किया पलटवार
परिवहन विभाग के दूसरे प्रस्ताव में स्टेज कैरिज परमिट की दिल्ली आने-जाने वाली बसों से एंट्री शुल्क लेने की बात कही गई है. जिसका सीधा असर बस में सफर करने वाले यात्रियों पर पड़ेगा. दिल्ली परिवहन विभाग की तरफ से सरकार को भेजी गई तीसरी सिफारिश में पेट्रोल-डीजल पर सेस लगाने की बात कही गई है. बता दें कि दिल्ली सरकार के वित्तीय वर्ष में कर राजस्व में काफी गिरावट आई थी. इसलिए दिल्ली सरकार राजस्व को बढ़ाने में जुटी हुई है और इसके तहत जमीनों के सर्किल रेट भी बढ़ाए जा रहे हैं जो 25 फीसदी तक बढ़ सकते हैं.
Delhi News: दिल्ली में बड़ा हादसा, यमुना नदी में डूबने से एक किशोर की मौत, तीन दोस्त लापता
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)