Delhi News:  कई बार दिल्ली की बसों में तकनीकी खामियां और अन्य दिक्कतों की वजह से बसों के संचालन प्रभावित होने के साथ-साथ कई दुर्घटनाएं भी सामने आती है. अब इसको लेकर दिल्ली परिवहन मंत्री ने कड़ा रुख अपनाया है. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को पत्र लिखते हुए कहा है कि जिन भी बसों की तकनीकी खामियों के बारे में अवगत कराया गया है उसे जल्द से जल्द ठीक कराया जाए और अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो जुर्माना लगाया जाएगा.


"9 जुलाई बसें ठीक नहीं हुई तो लगेगा जुर्माना" 
ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को पत्र लिखते हुए परिवहन मंत्री ने कहा है कि दिल्ली वालों को सुविधाजनक, सुरक्षित और विश्वसनीय परिवहन प्रदान करने के लिए दिल्ली सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. दिल्ली में चलने वाले कई इलेक्ट्रिक बसों की तकनीकी खामियों के बारे में पिछले सप्ताह अवगत कराया गया था. इन बसों को रविवार 9 जुलाई तक पूरी तरह ठीक नहीं किया जाता है तो इनका परिचालन संभव नहीं हो सकेगा. जिसको लेकर अधिकारी पूरी तरह जिम्मेदार होंगे और अगर अधिकारियों द्वारा TATA मोटर्स से 9 जुलाई 2023 तक इसे ठीक नहीं कराया जाता है तो इसके लिए जुर्माना लगाया जाएगा.


"सैकड़ों इलेक्ट्रिक बसों की हालत खराब "
नौकरी व्यवसाय अन्य दैनिक कामों के लिए रोजाना लगभग हजारों की संख्या में लोग इलेक्ट्रिक बसों से सफर करते हैं. इस दौरान परिवहन मंत्रालय की तरफ से सैकड़ों इलेक्ट्रिक बसों में तकनीकी दिक्कतों की शिकायत की गई थी. जिसको लेकर उन्हें निर्धारित समय में ठीक करने के लिए भी दिशा निर्देश दिया था. वहीं अब परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को पत्र लिखते हुए एक बार फिर दिशा निर्देश देते हुए कहा है कि 9 जुलाई तक इन इलेक्ट्रिक बसों को ठीक करा लिया जाए जिसे परिचालन शुरू हो सके और अगर ऐसा नहीं होता है तो जुर्माना लगाया जाएगा.


यह भी पढ़ें: Farmer Protest: 18 जुलाई से फिर होगा किसानों का हल्ला बोल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर लगाए वादाखिलाफी के आरोप