Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली से दिल्ली से चंडीगढ़ (Delhi Chandigarh Highway ) जाने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. अब लोग सिर्फ 3 घंटे में दिल्ली से चंडीगढ़ यानी हरियाणा और पंजाब की राजधानी का सफर पूरा कर सकते हैं. ऐसा केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के रूट पर 11 नए फ्लाइओवर को जनता के लिए खोल देने से संभव हुआ है. नए फ्लाइओवर के खुलने से इस रूट पर ट्रैफिक जाम बिल्कुल न के बराबर हो गया है. बता दें कि केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दो दिन पहले इन फ्लाईओवर्स का उद्घाटन कर आवागमन के लिए खोल दिया था. 


भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली चंडीगढ़  राष्ट्रीय राजमार्ग पर 11 फ्लाईओवरों का निर्माण चुनौतियों भरा रहा. सबसे पहले इस हाईवे पर जिस डेवलपर को यह काम मिला था वो इसे पूरा करने में असफल रहा. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इसके बाद एक नए डेवलपर को इस काम को पूरा करने की जिम्मेदारी सौंपी. इसके बाद भी यह काम समय पर नहीं हुआ. इसके बाद लंबे समय तक किसान आंदोलन के कारण डेढ़ साल तक इस रूट पर काम रुका रहा. 


जाम से मुक्ति के लिए 3 लेन का सर्विस रोड


किसान आंदोलन समाप्त होने के बाद से अब तक के काल में मुख्य कैरिजवे पूरी तरह से पूरा हो गया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि लोगों की मांग को देखते हुए हमने दो लेन की सर्विस रोड को दोनों तरफ से तीन लेन तक चौड़ा कर दिया। इसका नतीजा यह हुआ कि अब दिल्ली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे से गुजरने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना नहीं करना होगा. जहां कि सर्विस लेन का काम पूरा होने की बात है कि इससे संबंधित अधिकांश कार्य पूरा हो चुका है। अगले एक माह के दौरान शेष काम भी पूरा हो जाएगा. दिल्ली के मुकरबा चौक से सोनीपत तक का सफर पूरा करने में ढाई घंटे लगते थे. अब लोग इस स्ट्रेच को केवल डेढ़ घंटे में तय कर सकते हैं.


यह भी पढ़ेंः  Delhi Politics: दिल्ली के CM का LG पर तंज, कहा- 'जिम्मेदार लोग समाधान देने के बदले इल्जाम थोप रहे हैं'