Noida Aqua Line: अगर आप भी दिल्ली से नोएडा, ग्रेटर नोएडा या नोएडा से ग्रेटर नोएडा जाने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. अब एक्वा लाइन मेट्रो और ब्लू लाइन मेट्रो को जोड़ने का काम शुरू हो गया है, यानी दिल्ली से नोएडा जाने वाले लोगों का सफर अब पहले से आसान हो जाएगा. नोएडा सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन से नोएडा सेक्टर 52 के स्टेशन को जोड़ने का काम तेजी से शुरू हो गया है. इन दोनों स्टेशनों को जोड़ने के लिए एक फुट ओवर ब्रिज यानी एफओबी बनाया जाएगा. 


जल्द टेंडर जारी होगा
नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन इसका टेंडर जारी करने वाला है. दरअसल यह फैसला नोएडा अथॉरिटी के सीईओ ने लिया है, क्योंकि मेट्रो के इस रूट की शुरुआत जनवरी 2019 में हुई थी. लेकिन इन मेट्रो स्टेशनों में कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी होती थी. उन्हें सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन पर एक्जिट ले कर सेक्टर 51 जाना पड़ता था, लोगों की इन्हीं परेशानियों को देखते हुए एनएमआरसी अब फुट ओवर ब्रिज बनाने जा रहा है.


Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना का आंकड़ा 1 हजार के पार, राजधानी में कोविड की चौथी लहर देगी दस्तक!


एक साल में बन कर तैयार हो जाएगा एफओबी
फूट ओवर ब्रिज के निर्माण को ले कर नोएडा अथॉरिटी की सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि इस फूट ओवर ब्रिज को बनाने का खर्च नोएडा अथॉरिटी उठाएगी. सीईओ ने बताया कि सेक्टर 52 से सेक्टर 51 को जोड़ने का काम जल्द ही शुरू होगा. एनएमआरसी के मुताबिक दोनों स्टेशनों के बीच जो खाली जगह है वह नोएडा प्राधिकरण की है, इसलिए इसे आइकिया नाम की कंपनी को दिया गया है. वहीं एफओबी बनाने की योजना बनाने के लिए एस्टीमेट बजट और कंसल्टेंट को चुन लिया गया है. एफओबी का इस्टीमेट ओरियोन कंपनी बना रही है और 20 जून तक यह एस्टिमेट बनकर तैयार हो जाएगा. इसके बाद प्राधिकरण इसकी समीक्षा करेगा और फिर टेंडर निकाला जाएगा. जिस एजेंसी को भी इसका टेंडर दिया जाएगा उन्हें 9 महीने का वक्त दिया जाएगा, यानी एक साल में एफओबी बन कर तैयार हो जाएगा.


हजारों लोगों को मिलेगा एफओबी का लाभ
बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा रूट का बड़ी संख्या में यात्री इस्तेमाल करते हैं. यह रूट दिल्ली से ग्रेटर नोएडा जाने वाले लोगों के लिए काफी उपयोगी है. यही वजह है कि इस रूट पर रोजाना लगभग 12 हजार लोग यात्रा करते हैं. नोएडा का सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन आगे नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी तक जाता है, वहीं ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले लोग सेक्टर 52 पर उतर कर एक्वा लाइन का इस्तेमाल करते हैं जो सेक्टर 51 से शुरू हो कर ग्रेटर नोएडा डिपो तक जाता है. फिलहाल सेक्टर 52 से 51 को जोड़ने के लिए एनएमआरसी ने एक डेडीकेटेड वे बनवाया हुआ है. जिसपर इलेक्ट्रिक रिक्शा चलाया जाता है, लेकिन इसकी वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. लोगों की परेशानियों को देखते हुए नोएडा अथॉरिटी ने फाइनेंशियल ईयर के बजट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.


Delhi-NCR Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी से राहत, आज से अगले 6 दिनों तक चलेगी आंधी और होगी बारिश