नई दिल्ली: आने वाले समय में दिल्ली सरकार पार्को में गार्डनिंग के काम के लिए ट्रीटेड पानी की सप्लाई करेगी. इस बारे में जानकारी बुधवार को जल मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी. मंत्री सत्येंद्र जैन ने मॉडल टाउन में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर बनाए जा रहे डिसेंट्रलाइज्ड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (डी-एसटीपी) का निरीक्षण किया. 


उन्होंने कहा कि हमारी सरकार डी-एसटीपी के माध्यम से पार्कों में सिंचाई के पानी की व्यवस्था करेगी. उन्होंने बताया कि इस समय पार्कों में सिंचाई के लिए जिस पानी का इस्तेमाल किया जाता है उसे नलकूप से निकाला जिता है जिसे पीने के पानी के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. इसी समस्या के समाधान के लिए हमारी सरकार डी-एसटीपी का उपयोग करने जा रही है. इससे ग्राउंड वाटर पर हमारी निर्भरता घटेगी. 


Delhi News: सिगरेट चोरी के आरोप में गिरफ्तार युवक की पुलिस कस्टडी में मौत, पिता ने लगाया हत्या का आरोप


पांच जगहों पर इन ट्रीटमेंट प्लांट का हो रहा निर्माण 


दिल्ली सरकार मॉडल टाउन मिलाकर कुल पांच जगहों पर पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इन ट्रीटमेंट प्लांट्स का निर्माण कर रही है. इसमें शेख सराय- 1, शेख सराय- 2, संदेश विहार और अशोक विहार के इलाके शामिल हैं. 


दिल्ली जल बोर्ड ने बताया कि डिसेंट्रलाइज्ड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट एक ऐसा मैकेनिज्म है जिसकी मदद से गंदा पानी जहां से आ रहा है उसे उसी जगह साफ किया जा सकता है. वर्तमान में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की अवस्थिति शहर के एक हिस्से में है और वहां तक गंदा पानी दूसरी जगह से लाया जाता है. यह काफी खर्चीला साबित होता है.  


यह भी पढ़ें- 


Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो की वेबसाइट और ऐप में बड़े बदलाव, स्टेशन भूलने पर आ जाएगा अलर्ट, जानें कैसे