Delhi News: दिल्ली की सड़कों पर रील्स बनाने वाले सावधान! पुलिस की नजरों से नहीं छुपा सकते पहचान, पकड़े गए तो...
Delhi Viral Video: डीसीपी जॉय तिर्की के मुताबिक 3 अप्रैल को ब्लैक स्कॉर्पियो पर सवार युवक ने बीच सड़क पर खतरनाक स्टंट किया था. वायरल वीडियो के आधार पर वाहन को सीज कर 12 हजार का चालान किया.
![Delhi News: दिल्ली की सड़कों पर रील्स बनाने वाले सावधान! पुलिस की नजरों से नहीं छुपा सकते पहचान, पकड़े गए तो... Trending Viral Video Delhi roads reel makers beware! not hide your identity from Delhi police ann Delhi News: दिल्ली की सड़कों पर रील्स बनाने वाले सावधान! पुलिस की नजरों से नहीं छुपा सकते पहचान, पकड़े गए तो...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/06/a6fe05064290fe32e9ed90fea60c68c01712389469463645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Viral Video News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के युवाओं में रील्स बनाने का जुनून कुछ ज्यादा ही चढ़ा हुआ है, यही वजह है कि दिल्ली पुलिस ने नियमों का उल्लंघन कर बेलगाम वाहन चालकों पर लगाम लगाने का काम शुरू कर दिया है. इसके बावजूद वीडियो बनाने वालों युवाओं पर इसका जुनून इतना सवाल है कि उन्हें भारी जुर्माना और गाड़ी सीज होने तक का खौफ नहीं सताता. एक के बाद एक वीडियो सामने आ रहे हैं. काफी संख्या में ऐसे वीडियो वायरल भी होते हैं.
ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है ईस्ट दिल्ली इलाके से, जहां बीते 3 अप्रैल को एक युवक ने काली फिल्म लगी स्कॉर्पियो गाड़ी से खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो बनाई. जो न सिर्फ उंसके लिए खतरनाक हो सकती थी, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों के लिए भी घातक हो सकती थी, लेकिन इन सब से बेपरवाह हो कर युवक वीडियो बनने तक वैसे ही खतरनाक ढंग से अपनी गाड़ी को चलाता रहा. यहां तक कि एक बार उसने बीच सड़क पर अपनी SUV गाड़ी को खड़ी कर दिया. यह सब उसने सिर्फ और सिर्फ रील्स बनाने के लिए कियात्र ताकि सोशल मीडिया पर उसका पोस्ट मशहूर हो सके.
12 हजार का चालान
युवक की सोच के अनुसार यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया, लेकिन उसका यह वायरल वीडियो उसे महंगा पड़ गया, क्योंकि, उसके इस वीडियो पर इस बार उसके फॉलोवर एवं अन्य लोगों के अलावा दिल्ली पुलिस की पैनी नजर भी पड़ गई. बस फिर क्या था, नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट की पुलिस ने उसे ट्रेस कर दबोच लिया और काली फिल्म हटाने के साथ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसका 12 हजार रुपये का भारी भरकम चालान कर दिया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, काला शीशा लगे काले रंग के SUV गाड़ी का चालक राजधानी दिल्ली की व्यस्त सड़क पर अचानक ही गाड़ी को आड़ी कर के रोक देता है और फिर उसे सड़क पर जिग-जैग करते हुए खतरनाक तरीके से चलता है. इस दौरान सड़क पर वाहन चला रहे अन्य चालक उससे टक्कर होने के डर से धीरे-धीरे वाहन चलाते हैं और उस गाड़ी के पीछे चलते नजर आते हैं. युवक तब तक ऐसे ही वाहन को चलता रहा, जब तक कि उसका वीडियो नहीं बन गया.
फेमस होने के लिए बनाया वीडियो
SUV चालक के इस तरह खरनाक तरीके से गाड़ी चलाने को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया भी दी. इस वीडियो पर दिल्ली पुलिस की भी नजर पड़ी और अपनी जांच में नॉर्थ ईस्ट दिल्ली पुलिस ने रील्स बनाने वाले को ट्रैक कर उस वाहन को शास्त्री पार्क इलाके से चालक अंशुल चौधरी (22) के साथ दबोच लिया. युवक गाजियाबाद के कौशांबी स्थित हसनपुर भोवापुर गांव का रहने वाला है. युवक ने बताया कि उसने सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए इस तरह से वीडियो बनाया था.
डीसीपी नॉर्थ ईस्ट जॉय तिर्की ने बताया कि 3 अप्रैल को एक ब्लैक स्कॉर्पियो की बीच सड़क पर खतरनाक स्टंट करते हुए विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस पर एक्शन में आते हुए जिले की सोशल मीडिया टीम के एएसआई बाबूलाल और हेड कॉन्स्टेबल नीरज ने तुरंत संबंधित इलाकों के थाना प्रभारियों को अपने एरिया में घूम रही स्कॉर्पियों कार के बारे में अलर्ट किया. शास्त्री पार्क थाने के एसआई रॉकी ने देर शाम काली फिल्म वाली स्कॉर्पियो को रोका और चालक अंशुल को SUV समेत थाने लेकर आए और इसकी जानकारी ईस्ट जिले के मधु विहार ट्रैफिक सर्कल को दी गई, जहां युवक ने स्टंट करते हुए वीडियो बनाया था.
इस मामले में 36 हजार का चालान
बता दें कि इससे पहले पश्चिम विहार की मुख्य फ्लाईओवर की सड़क पर भी एक युवक ने गोल्डन कलर की मोडिफाईड साइलेंसर वाली ISUZU हाई लैंडर गाड़ी से कुछ ऐसे ही स्टंट किया था, जिंसमें उसने बीच फ्लाईओवर पर गाड़ी रोक कर मोबाइल और ड्रोन कैमरों की सहायता से अपने स्टंट की वीडियो बनाई थी, फिर खतरनाक तरीके से सड़क पर गाड़ी चलाया. इस दौरान दिल्ली पुलिस की बैरिकेड में भी आग लगाई गई थी, ताकि वह आग के पास से निकलते हुए अपनी स्टंट का वीडियो शूट कर सके. लेकिन इस मामले में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए उसे गाफी समेत दबोच लिया था. जिसके बाद उसके बिना ड्राइविंग लाईसेंस के गाड़ी चलाने का भी पता चला था. इस मामले में पुलिस ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के साथ मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसका 36 हजार रुपये का चालान किया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)