Delhi Crime: त्रिलोकपुरी में दोस्त के साथ मंदिर परिसर में आग ताप रहा था जिम ट्रेनर, बदमाशों ने बरसाईं गोलियां
Trilokpuri Crime: दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में जिम ट्रेनर रवि अपने दोस्तों के साथ मंदिर के परिसर में आग ताप रहा था, तभी कुछ बदमाश वहां पहुंचे और उसपर गोलियां चला दीं.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में बुधवार देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कुछ बदमाशों ने एक जिम ट्रेनर को गोली मार दी. वारदात रात करीब 12:30 बजे की है. 32 साल का रवि यादव अपने दोस्तों के साथ मंदिर के परिसर में आग ताप रहा था. इसी दौरान तीन हमलावर वहां पहुंचे और रवि पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
गोली लगने के बाद घायल रवि को पहले लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया. लेकिन, उसकी गंभीर हालात को देखते हुए परिवारवालों ने उसे मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस के मुताबिक रवि को कई गोलियां लगी हैं और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
पुरानी दुश्मनी की वजह से हुई फायरिंग
पुलिस की शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि ये फायरिंग पुरानी दुश्मनी की वजह से हुई. आरोपियों में सुनील उर्फ गोलू, रोहित और राहुल के नाम सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि रवि यादव और सुनील के परिवारों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था. घायल रवि पर भी हत्या के एक प्रयास का मामला दर्ज है. मार्च 2024 में रवि ने आरोपी सुनील उर्फ गोलू पर चाकू और डंडे से हमला किया था.
दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में रोहित और राहुल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी सुनील उर्फ गोलू फरार है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही सुनील को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
सूत्रों के मुताबिक रवि के चाचा वीरेंद्र यादव कड़कड़डूमा कोर्ट में वकील हैं और उन्होंने सुनील के भाई विपिन के खिलाफ कई शिकायतें और आरटीआई दाखिल की थीं. इसके चलते विपिन की नौकरी चली गई थी. ये वारदात इसी विवाद का नतीजा मानी जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में महिलाओं को नहीं मिलेंगे 1000 रुपये? सम्मान निधि में क्या है रोड़ा, अरविंद केजरीवाल की ये है तैयारी