(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Noida Electricity Crisis: नोएडा में बिजली संकट से बढ़ी परेशानी, दिल्ली-गुरुग्राम पलायन करने को मजबूर हुए लोग!
उत्तर प्रदेश में बिजली संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. इस कारण नोएडा के लोग भी काफी परेशान हैं. नोएडा स्थित एक अपार्टमेंट के लोग देर रात तक पास के ही एक पार्क में डेरा डालते नजर आए.
Delhi News: यूपी के ज्यादातर जिले इस समय बिजली संकट से त्राहि-त्राहि कर रहें है और अब उद्योग जगत के लिए सबसे महत्वपूर्ण केंद्र और आर्थिक राजधानी नोएडा में भी बिजली कटने से लोग काफी परेशान हैं. अब नोएडा से एक ऐसी तस्वीर सामने निकल कर आ रही है जिससे लोगों को हैरान कर दिया. दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में आने वाले नोएडा सेक्टर-100 स्थित एक अपार्टमेंट के लोगों ने रात में अपना डेरा फ्लैट-घरों की बजाय पार्क में ही डाल दिया. इसके अलावा उन्होंने बिजली विभाग पर जमकर भड़ास निकाली और कहा कि पूरी तरह से यह विभाग निष्क्रिय हो चुका है.
पलायन करने को मजबूर हुए लोग
बीते कई दिनों से लगातार हो रहे बिजली संकट के बाद नोएडा सेक्टर 100 के एक अपार्टमेंट के लोगों ने पास के ही पार्क में अपना डेरा डाल दिया. इस दौरान लोग काफी गुस्से में नजर आए बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बीते कई दिनों से लगातार बिजली घंटो तक नहीं रहती और बिजली विभाग को सूचित करने के बाद भी संज्ञान नहीं लिया जाता है.
विभाग की तरफ से यह कहकर आश्वस्त किया जाता है कि तकनीकी गड़बड़ी की वजह से लाइट कटी है. इसके अलावा वहाँ मौजूद अन्य लोगों ने यहां तक कहा कि नोएडा में बिजली संकट दिनों दिन बढ़ती जा रही है और इसकी वजह से हम काफी दिनों से परेशान हैं. इससे बेहतर होता कि हम दिल्ली या गुरुग्राम के लिए पलायन कर जाते. अपार्टमेंट के पास में स्थित पार्क में मौजूद भारी संख्या में लोग काफी नाराज दिखे.
कई शहर में गहराया बिजली संकट
भीषण गर्मी बढ़ने के बाद उत्तर प्रदेश के कई प्रमुख शहर बिजली संकट की चपेट में है जिसकी वजह से लोग काफी परेशान है. ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों का भी काफी बुरा हाल है. घंटों तक इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई न होने व की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रहे हैं, दैनिक कामकाज प्रभावित हो रहे हैं. इस दौरान बिजली विभाग से लगातार शिकायत के बावजूद भी क्षेत्रीय बिजली संकट का समाधान नहीं हो पाता हालांकि उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए.के शर्मा द्वारा इस समस्या का जल्द से जल्द निदान कर सामान्य रूप से बिजली मुहैया कराने के लिए आश्वस्त किया है.