(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Tulip Festival: सेंट्रल पार्क में रंग-बिरंगे फूलों का गुलदस्ता बना आकर्षण का केंद्र, लोग कैमरे में कैद कर रहे तस्वीरें
Tulip Festival: रंग-बिरंगे फूलों की खूबसूरती से गुलजार दिल्ली के दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस का सेंट्रल पार्क आजकल लोगों की पसंदीदा जगह बना हुआ है और भारी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं.
G-20 Summit: भारत में होने वाले G-20 समिट को लेकर राजधानी दिल्ली (Delhi) में कई कार्यक्रम आयोजित होने हैं. इनमें एनडीएमसी (NDMC) की ओर से भी अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जहां 11-12 फरवरी को दो दिवसीय G-20 फूड फेस्टिवल (Food Festival) का सफल आयोजन किया गया था, तो वहीं इसके बाद 14 फरवरी से 28 फरवरी तक चलने वाला ट्यूलिप फेस्टिवल (Tulip Festival) भी लोगों को आकर्षित करने में कामयाब हो रहा है. रंग-बिरंगे ट्यूलिप के साथ और भी कई प्रकार के फूल लोगों को इनकी सुंदरता निहारने के लिए मजबूर कर रहे हैं.
इन रंग-बिरंगे फूलों की खूबसूरती से गुलजार दिल्ली के दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस का सेंट्रल पार्क आजकल लोगों की पसंदीदा जगह बना हुआ है. यहां भारी संख्या में लोग पहुंचकर फूलों की खूबसूरती को तो निहार ही रहे हैं, साथ ही इसके बारे में जानकारियों से भी रूबरू हो रहे हैं.
रंग-बिरंगे फूलों से बना गुलदस्ता बना आकर्षण का केंद्र
इन सबके बीच रंग-बिरंगे फूलों से बना गुलदस्ता खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इसे देखते ही लोगों की नजरें सहसा ही उस पर रुक जा रही हैं. खूबसूरत खिले फूल ने सेंट्रल पार्क के साथ आसपास के इलाकों को भी जवान और खूबसूरत बना दिया है. यहां लोग पहुंचने के बाद उसकी खूबसूरती को अपने कैमरे में कैद करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं.
कैमरे में कैद कर सहेज रहे तस्वीरों को
इस पार्क में खूबसूरत फूलों और करीने से सजा सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है, जहां लोग अपनी और अपने प्रियजनों की तस्वीरों को कैमरे में सहेज रहे हैं, लेकिन ट्यूलिप के अलग-अलग वैरायटी और वहां खिले अन्य फूल से पूरा पार्क ही मनोहारी नजर आ रहा है. जगह-जगह लोग तस्वीरें लेते नजर आ रहे हैं. वैसे तो सेंट्रल पार्क में हमेशा से ही घूमने के लिए आने वालों की भीड़ लगी रहती है, लेकिन इस वक्त इस ट्यूलिप फेस्टिवल की वजह से ये पार्क रंग-बिरंगे फूलों के साथ लोगों की भीड़ से भी गुलजार रह रहा है.
नीदरलैंड से लाया गया था ट्यूलिप
आपको बता दें कि ट्यूलिप के फूलों को नीदरलैंड से आयात कर दिल्ली के शांतिपथ सहित अलग-अलग लॉन में लगाया गया था. ट्यूलिप के फूल आमतौर पर फरवरी के मध्य महीने से खिलने शुरू हो जाते हैं. इनमे से कुछ वैरायटी के फूल तो खिल चुके हैं, बाकी फरवरी महीने के अंत तक खिलेंगे, जिसका भी लुत्फ आने वाले दिनों में लोग उठा पाएंगे.
ये भी पढ़ें- Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो शुरू करने जा रही देश की पहली वर्चुअल शॉपिंग ऐप, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं