Delhi: भारत में होने वाले शिखर सम्मेलन को लेकर राजधानी दिल्ली में कई कार्यक्रम आयोजित होने हैं, जिनमें न्यू दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल( एनडीएमसी) भी विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन में लगी हुई है. जहां रविवार से तालकटोरा स्टेडियम में शुरू हुए दो दिवसीय G-20 फ़ूड फेस्टिवल का सफल आयोजन किया गया, वहीं 14 फरवरी से 28 फरवरी तक एनडीएमसी ट्यूलिप फेस्टिवल का आयोजन करने जा रही है, जिसमें लोग, रंग-बिरंगे ट्यूलिप फूलों की खूबसूरती निहारते हुए, विभिन्न देशों के खास व्यंजनों का भी लुत्फ ले सकेंगे.
फोटोग्राफी प्रतियोगिता का होगा आयोजन
इस फेस्टिवल के दौरान शांति पथ के आसपास फूड स्टॉल भी लगाए जाएंगे. फूड फेस्टिवल में आने वाले लोग उन देशों के अलग-अलग फूड का स्वाद चख सकेंगे, जो जी-20 का हिस्सा हैं. एनडीएमसी के चेयरमैन के अनुसार, इस साल सितंबर महीने में होने वाले शिखर सम्मेलन से पहले G-20 कार्यक्रमों में लोगों की सक्रिय भागीदारी के उद्देश्य से इस तरह के फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है.
इस फेस्टिवल में ट्यूलिप की खूबसूरती का आनंद और उनकी सक्रिय भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से एक फोटोग्राफी प्रतियोगिता #tulipfestival का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पहुंचने वाले लोग, निर्धारित नियमानुसार वहां खींचे गए तस्वीरों को एनडीएमसी को फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर टैग करेंगे. इस दौरान हर दिन 03 फ़ोटो को एनडीएमसी अपनी अधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करेगी, जिनमें से बाद में एक विजेता को चुना जाएगा, जिन्हें एनडीएमसी की तरफ से पुरस्कृत किया जाएगा. साथ ही आपको बता दें कि ट्यूलिप एग्जिबिशन भी लगाया जाएगा जिसमें आने वाले लोगों को ट्यूलिप फूलों की पूरी जानकारी दी जाएगी.
15 दिन चलेगा ट्यूलिप फेस्टिवल
एनडीएमसी के चैयरमैन अमित यादव ने बताया कि जी-20 शिखर सम्मेलन की पहली बैठक अगले महीने के पहले हफ्ते से शुरू हो रही है. इसके लिए एनडीएमसी एरिया में दो महीनों के दौरान कई तरह की गतिविधियों के आयोजन का प्लान बनाया गया है. 14-28 फरवरी तक शांति पथ और आसपास ट्यूलिप फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा.
नीदरलैंड से आयात कर लगाए गए ट्यूलिप
बता दें कि ट्यूलिप के फूलों को नीदरलैंड से आयात कर दिल्ली के शांति पथ और अन्य लॉन में लगाया गया है. ट्यूलिप आमतौर पर फरवरी के मध्य महीने से खिलना शुरू होता है. ट्यूलिप वसंत के सबसे रंगीन फूलों में से एक है, और वसंत ऋतु के आगमन और प्रेम का प्रतीक है. ट्यूलिप के रंगीन और खूबसूरत फूलों का फैलाव अगले महीने होने वाले G-20 विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए उनके आगमन पर उनका स्वागत करेगा.
ऐसे पहुंचे शांति पथ
शांति पथ एम्बेसी इलाका है, यहां हमेशा हाई सिक्योरिटी रहती है. इस जगह पर जाने के लिए सबसे बेहतर और सुरक्षित दिल्ली मैट्रो की सुविधा है. जिसके लिए आपको सबसे नजदीक लोक कल्याण मार्ग(रेस कोर्स) मेट्रो स्टेशन है. दूसरा ऑप्शन केंद्रीय सचिवालय (सेंट्रल सेक्रेटेरिएट) और तीसरा, मोती बाग मेट्रो स्टेशन है, जहां पहुंच कर आप शांति पथ आने के लिए DTC (दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरशन) बस से बड़े ही आराम से पहुंच सकते हैं. अगर आप निजी वाहन से जाते हैं तो आपके लिए पार्किंग की व्यवस्था भी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: MCD Mayor Election: दिल्ली मेयर चुनाव से जुड़े मामले में SC में 17 फरवरी को होगी सुनवाई, अब LG क्या करेंगे?