Supertech Twin Towers Demolition: नोएडा के ट्विन टावर गिराने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसी बीच ट्विन टावर गिराने के दौरान नोएडा में वन नॉटिकल माइल ( One nautical mile) हवाई क्षेत्र (Air Space) में कोई फ्लाइट उड़ान नहीं भरेगी. नोएडा प्राधिकरण ने इस बात की जानकारी दी. एक नॉटिकल माइल करीब 1.8 किलोमीटर के बराबर होता है. नोएडा प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इसके लिए अपनी सहमति दे दी है. प्राधिकरण ने लगभग 100 मीटर ऊंचे ट्विन टॉवर को गिराये जाने संबंधी तैयारियों का निरीक्षण किया. 28 अगस्त को दोपहर 02:30 बजे नोएडा का ट्विन टॉवर गिराया जाएगा.
यमुना एक्सप्रेस वे करीब 1 घंटे के लिए रहेगा बंद
वहीं सुपरटेक (Supertech) के ट्विन टावरों को गिराए जाने पर DCP सेंट्रल राजेश एस ने कहा कि इसके लिए पूरी तैयारी है. इस दौरान 400 से अधिक पुलिस कर्मी मौके पर मौजूद रहेंगे. इसके अलावा NDRF की टीम भी मौके पर रहेगी. वहीं इस दौरान 8 एंबुलेंस, 4 फायर टेंडर मौके पर रहेंगे. इस धमाके को देखते हुए 3 अस्पतालों में आकस्मिक बिस्तरों को आरक्षित किया गया है, जरूरत पड़ने पर इन्हें ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा. राजेश एस ने कहा कि यमुना एक्सप्रेस वे करीब 1 घंटे के लिए बंद रहेगा. अगर धूल ज़्यादा समय के लिए रहेगी तो इस समय सीमा को बढ़ाया जा सकता है.
नोएडा के 3 अस्पताल अलर्ट मोड़ पर
इधर ट्विन टावर को गिराने से पहले स्वास्थ विभाग ने भी कमर कस ली है. स्वास्थ्य विभाग ने ट्विन टावर के सबसे पास के चार अस्पतालों को अलर्ट पर रखा है. यहां पर मौके पर 6 एंबुलेंस मौजूद रहेंगी और खुद गौतम बुद्ध नगर के सीएमओ और नोएडा मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष कंट्रोल रूम में बैठकर निगरानी करेंगे. स्वास्थ विभाग के सीएमओ ने बताया कि ट्विन टावर के सबसे पास के तीन अस्पतालों, जिनमें जेपी अस्पताल, फेलिक्स अस्पताल और यथार्थ अस्पताल को पूरे तरीके से अलर्ट पर रखा गया है.