Supertech Twin Towers Demolition: नोएडा सेक्टर 93A में बने सुपरटेक के 32 मंजिला ट्विन टावर (Twin Tower) को कल दोपहर 2:30 बजे विस्फोट के जरिए गिरा दिया जाएगा. महज 12 सेकंड में 100 मीटर से ऊंचा टावर जमींदोज कर दिया जाएगा. ट्विन टावर को गिराने की तैयारी बीते कई महीनों से की जा रही थी. देश के सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल अगस्त महीने में ट्विन टावर को गिराने का आदेश जारी किया था, जिसके बाद इसको गिराने कि तारीख 2 बार टाली गई और अब कल यानी 28 अगस्त को इसे गिरा दिया जाएगा. टावर को गिराने से पहले इसमें 3700 किलो विस्फोटक भरा गया जिसे पलवल से मंगवाया गया था.


एक ओर विस्फोट की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है वहीं अब नोएडा प्राधिकरण ने प्रदूषण से निपटने की भी तैयारी कर ली है. क्योंकि एक्सपर्ट्स बताते हैं कि ट्विन टावर के ब्लास्ट से काफी प्रदूषण होगा और लगभग 3 किलोमीटर तक धूल का गुबार फैलेगा. ऐसे में उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी प्रदूषण की चिंता जताई है जिसको देखते हुए ध्वस्तीकरण के बाद वायु प्रदूषण को मापने के लिए प्रभावित क्षेत्र में कुल 6 जगहों पर मैनुअल एम्बियंट एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन बनाये गये. जिनका संचालन शुरू हो गया है. इसके साथ नोएडा प्राधिकरण भी आईटीएमएस के जरिए लाइव डाटा वाले तीन एक्यूआई मॉनिटरिंग स्टेशन से भी वायु गुणवत्ता पर निगरानी रखेगी.


15 जगहों पर बनाए गए एंटी स्मॉग गन
 
प्रदूषण और धूल से निपटने के लिए प्राधिकरण, ट्विन टावर के पास आवासीय सेक्टरों को देखते हुए और वहां रह रहे लोगों को धूल प्रदूषण की समस्या न हो इसपर रोक थाम के लिए 15 जगहों पर एंटी स्मॉग गन लगवा रही है. साथ में स्मॉग गनों में पानी की कमी ना हो इसको ध्यान में रखते हुए हर एंटी स्मॉग गन के साथ एक वाटर टैंकर का इंतजाम किया जा रहा है. जरूरत के हिसाब से दूसरे जगहों पर एंटी स्मॉग गन की व्यवस्था की जायेगी.


100 सफाई कर्मचारियों को किया गया तैनात


विस्फोट के बाद जैसे ही धूल का गुबार थोड़ा शांत होगा इसके बाद नोएडा प्राधिकरण सड़कों की सफाई का काम शुरू करवा देगी. प्राधिकरण स्तर पर प्रभावित क्षेत्र में साफ सफाई के लिए चार मैकेनिकल स्वीपिंग मशीनों की तैनाती की गई है. साथ ही 100 सफाई कर्मचारियों की भी तैनाती की गई है. प्रभावित क्षेत्र में सड़क, फुटपाथ, सेन्ट्रल वर्ज और पेड़-पौधों की धुलाई के लिए 50 वाटर टैंकर्स प्रबन्ध किया गया है. साथ ही प्राधिकरण का उद्यान विभाग, धूल से प्रभावित होने वाले पार्क और गार्डन की सफाई करेगा. इसके लिए भी 3 टैंकर्स की व्यवस्था की गई है. सफाई कर्मियों और ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को सुरक्षा के लिहाज से एन-95 मास्क और कैप दिए जाएंगे.


वहीं कई लोगों के मन में ब्लास्ट से जुड़े कई सवाल हैं. इसको लेकर भी नोएडा प्राधिकरण की ओर से बताया गया कि जिनका घर भी ट्विन टावर के नजदीक है उन लोगों को  घर खाली करने के आदेश दिए गए हैं. वह कल सुबह 7:00 बजे अपना घर खाली कर देंगे और वह शाम में 5:00 बजे वापस आ सकते हैं. वहीं शाम 5:00 बजे के बाद आवागमन सामान्य हो जाएगा और लोग पहले की तरह ही अपने घरों को लौट सकते हैं. साथ ही सड़कों का भी इस्तेमाल कर पाएंगे.


कंट्रोल रूम की हुई स्थापना


ट्विन टावर ब्लास्ट को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने एक कन्ट्रोल रूम की भी स्थापना की है जहां ध्वस्तीकरण के पश्चात किसी भी प्रकार की समस्या से जुड़ी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है. प्राधिकरण इसका समाधान लोगों को देगी. इस कन्ट्रोल रूम में तैनात अधिकारी आपदा प्रबन्धन की टीम अस्पतालों के सम्पर्क में रहते हुए आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित करेंगे. यह कन्ट्रोल 28 अगस्त की सुबह 8:00 बजे से एक्टिव  हो जायेगा और 30 अगस्त तक 24 घंटे चलेगा.


Noida Twin Tower Demolition: सुपरटेक ट्विन टावर विध्वंस से पहले हेल्पलाइन नंबर जारी, इन चीजों की कर सकेंगे शिकायत


Noida Twin Tower Demolition: 400 जवान, 8 एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां और तीन अस्पतालों में बेड रिजर्व, ट्विन टॉवर गिराने से पहले हुए ये इंतजाम