Delhi News: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर  ने AAP नेता संजय सिंह और कांग्रेस नेता रोहन गुप्ता द्वारा शेयर किए गए पीएम मोदी के एक वीडियो क्लिप को Out of Context 'संदर्भ से हटकर प्रस्तुत' बताते हुए खारिज कर दिया है. दरअसल संजय सिंह ने जो वीडियो शेयर किया  है उसमें  दिखाया गया है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने विदाई समारोह के दौरान सभी संसद सदस्यों का अभिवादन कर रहे हैं, लेकिन जब वो पीएम मोदी के पास पहुंचते हैं तो पीएम उनकी तरफ न देखकर  कैमरे की तरफ देखने लगते हैं. आप नेता संजय सिंह ने इसे राष्ट्रपति कोविंद का अपमान बताया है.


क्या किया संजय सिंह ने ट्वीट


संजय सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा-  ऐसा अपमान Very Sorry Sir ये लोग ऐसे ही हैं, आपका कार्यकाल ख़त्म अब आपकी तरफ़ देखेंगे भी नहीं. वीडियो में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल सहित अन्य सांसद राष्ट्रपति का अभिवादन करते दिख रहे हैं.


 






समाचार एजेंसियों ने इसे बताया भ्रामक वीडियो


चूंकि यह वीडियो का एक छोटा क्लिप था. तथ्यों की जांच करने वालों का कहना है कि इस क्लिप को भ्रामक दावों के साथ साझा किया जा रहा है. उनका कहना है कि पीएम मोदी ने राष्ट्रपति कोविंद का उनके विदाई कार्यक्रम के दौरान अभिवादन किया था. बूम लाइव, द क्विंट और अन्य समाचार मीडिया ने बताया कि पूरी वीडियो में पीएम मोदी को राष्ट्रपति कोविंद का अभिवादन करते देखा जा सकता है.


वीडियो को लेकर बीजेपी ने किया पलटवार
इस वीडियो क्लिप को लेकर बीजेपी ने संजय सिंह पर निशाना साधते हुए  इस क्लिप को पीएम मोदी का अपमान बताया  है. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने वीडियो को  लेकर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का अपमान किया गया, इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता. इसके बाद उन्होंने एक अन्य वीडियो साझा किया और कहा कि इस पूरे वीडियो में देखा जा सकता है की पीएम ने राष्ट्रपति कोविंद का अभिवादन किया. फिर भी उन पर ऐसे आरोप लगाए गये. इरादा क्या है? उन्होंने आगे लिखा की AAP बेनकाब हो गई है, वे पीएम मोदी का अपमान करने पर उतर आए हैं. उन्होंने दिल्ली को हाईजैक कर लिया है.


यह भी पढ़ें:


मजनू का टीला और चांदनी चौक को फूड हब बनाएगी दिल्ली सरकार, CM केजरीवाल ने किया ऐलान; जानें क्या है प्लान


दिल्ली दंगा केस: सुनवाई के दौरान पेश नहीं हुआ जमानती, कोर्ट ने बेल बॉन्ड जब्त करते हुए दिया बड़ा आदेश