Bhajanpura Murder Case: दिल्ली के भजनपुरा मर्डर केस में 2 और आरोपी गिरफ्तार, अब पुलिस को अंतिम आरोपी की तलाश
Maya Gang News: डीसीपी नॉर्थ ईस्ट जॉय एन तिर्की ने भजनपुरा हत्याकांड को लेकर बताया कि मामले में चार आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस पांचवें आरोपी को भी पकड़ने की कोशिश में जुटी है.
Delhi News: दिल्ली के भजनपुरा इलाके में अमेजन की सीनियर मैनेजर हरप्रीत की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने दो और आरोपियों के गिरफ्तार किया है. इसी के साथ हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए है. बीती रात 11 बजकर 30 मिनट पर सोहेल उर्फ चौधरी और जुबैर उर्फ कसावरा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में बुधवार को दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान मिली जानकारी और निशानदेही पर पुलिस ने गुरुवार की रात दो अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया.
डीसीपी नॉर्थ ईस्ट जॉय एन तिर्की ने भजनपुरा हत्याकांड को लेकर बताया कि मामले में चार आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार किया गया है. पांचवें आरोपी को भी पकड़ने की कोशिश जारी है. साथ ही पुलिस आगे की कार्यावाही में भी जुटी है. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी से पहले मुख्य आरोपी समीर उर्फ माया को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया था. समीर उर्फ माया वही है, जो डॉन बनने के लिए इंस्टाग्राम पर हथियारों के साथ वीडियो डालता था. माया गैंग का एक अन्य सदस्य बिलाल गनी उर्फ उरग मल्लू भी गिरफ्तार हो चुका है. अब पुलिस को इस हत्याकांड में शामिल पांचवें आरोपी की तलाश है.
घटना के समय मस्ती के मूड में थे आरोपी
दरअसल, दिल्ली के भजनपुरा इलाके में 29 अगस्त की रात को अमेजन के सीनियन मैनेजर की मामूली बात पर हत्या कर दी थी. इस घटना को आपराधिक मामलों में पहले से लिप्त पांच लड़कों ने अंजाम दिया था. पांच में से चार की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई थीं. चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हत्या माया गैंग के सदस्यों ने की. यह घटना उस समय हुई, जब माया गैंग के ये लड़के बिलाल उर्फ मल्लू की बर्थडे पार्टी के बाद सड़क पर घूम रहे थे. उसी दौरान साइड मांगने पर विवाद के बाद माया गैंग के सदस्यों ने हरप्रीत को गोली मारी दी, जिसकी मौत हो गई. इस मामले में घायल गोविंद की हालत गंभीर है.