Delhi Stray Dogs killed Two Brothers: देश की राजधानी दिल्ली में आवारा कुत्ते आतंक के पर्याय बन गए हैं. कुत्तों के आतंक एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप भी सदमें आ जाएंगे. दरअसल, वसंत कुंज इलाके में आवारा कुत्तों के काटने से पांच और सात साल के दो भाइयों की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद से रंगपुरी झुग्गी बस्ती इलाके में खौफ का माहौल है. वसंत कुंज दक्षिण थाना पुलिस भी इस घटना के बाद से सकते में है. फिलहाल, मृतकों की पहचान सात वर्षीय आनंद और पांच वर्षीय आदित्य के रूप में हुई है. दोनों सगे भाई हैं. दिल्ली पुलिस ने कहा कि दो दिनों के भीतर कुत्ते के काटने से दो मौतों की सूचना मिली है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 


बता दें कि वसंत कुंज दक्षिण थाना क्षेत्र के रंगपुरी के जंगल में आवारा कुत्तों आतंक है. आवारा कुत्तों ने तीन दिनों में दो सगे भाइयों को नोंच नोंचकर मार डाला. दोनों के शरीर पर दर्जनों जख्म के निशान हैं. आवारा कुत्तों के हमले में मारे गए दो सगे भाइयों में से पहली घटना 10 मार्च की है. उस दिन सात साल का आनंद घर से बाहर गया था. लोग बता रहे हैं कि वो जंगल में चला गया था. वहां पर आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया. कुत्तों के हमलों में उसकी मौत हो गई. 12 मार्च को आनंद के छोटे भाई आदित्य पर अवारा कुत्तों ने उसी जंगल में हमला कर दिया. अलग-अलग दिनों में आवाना कुत्तों के हमले में दोनों सगे भाइयों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अवारा कुत्तों के हमले के वक्त छोटा भाई आदित्य शौच के लिए जंगल में गया था. दक्षिण पश्चिम दिल्ली के एडिशनल डीसीपी राजीव कुमार ने इस घटना के बारे में बताया कि मृतकों में सात वर्षीय आनंद और उसका छोटा भाई पांच वर्षीय आदित्य शामिल है. 


10 March: जंगल में गए आनंद को कुत्तों ने बेरहमी से मार डाला


वसंत कुंज दक्षिा थाना पुलिस ने बताया कि दोनों बच्चे अपने परिवार के साथ वसंत कुंज रंगपुरी की झुग्गी सिंधि बस्ती में रहते थे. परिवार में मृतकों के माता-पिता के अलावा अब 9 साल का एक बड़ा भाई है. पहली घटना 10 मार्च की है. जब आनंद अपने घर से बाहर गए था. काफी देर तक भी जब वह घर नहीं पहुंचा तो उसकी मां और अन्य लोगों ने बच्चे को ढूंढना शुरू किया, लेकिन वह नहीं मिला. परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में की. दो घंटे बाद दोपहर करीब 3 बजे बच्चा गंभीर रूप से घायल हालत में जंगलों में मिला. उसके शरीर पर कई जगह जानवरों के काटने के जैसे घाव थे. जांच करने पर पता लगा कि बच्चा मर चुका था.


12 March: आवारा कुत्तों के हमले में घायल आदित्य ने भी दम तोड़ा 


12 मार्च को मृतक का छोटा भाई आदित्य अपने चाचा के 24 वर्षीय लड़के चंदन के साथ रंगपुरी के उसी जंगल में शौच करने गए. चंदन घर आ गए, लेकिन काफी देर तक आदित्य घर नहीं लौटा. परिवार वाले उसी जगह पहुंचे, जहां दो दिन पहले इसके बड़े भाई पर कुत्तों ने हमला किया था. वहां पहुंचने पर देखा कि बच्चा खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था. गंभीर रूप से घायल अवस्था बच्चे को पुलिस की गाड़ी में बैठाकर इंडियन स्पाइनल इंजरी सेंटर ले जाया गया. चचेरे भाई चंदन ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों ने आदित्य को मृत घोषित कर दिया. 


पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार, धारा 302 में केस दर्ज


इस घटना के बाद थाना पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों का सफदरजंग हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं. थाना पुलिस का कहना है कि दोनों मामले आवारा कुत्तों के काटने के ही लग रहे हैं. फिलहाल, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का पुलिस का इंतजार है. उसके बाद ही साफ हो पाएगा कि दोनों के मौत की वजह क्या है. थाना पुलिस उसी के हिसाब से इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी. फिलहाल, थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है.


प्रयागराज के रहने वाले हैं मृतक के माता-पिता


मृतक दोनों सगे भाइयों के पिता पवन कुमार प्रयागराज के पास एक गांव के रहने वाले हैं. एक साल पहले उनका एक्सिडेंट हो गया था. वर्तमान में उनकी दिमागी हालत खराब है. मृतक सगे भाइयों की मां अपने तीन बच्चों के साथ रहती हैं. मां महिपालपुर इलाके के एक ब्यूटी पार्लर में जॉब करती हैं. 


यह भी पढ़ें:  Delhi: सीएम केजरीवाल सरकार की अनोखी पहल, अब दुनिया भर के लोग जान पाएंगे दिल्ली एजुकेशन मॉडल की कहानी