Delhi: यमुना नदी में दो बच्चों के डूबने की आशंका, दिल्ली के वजीराबाद इलाके की घटना
Delhi News: दिल्ली के वजीराबाद इलाके में यमुना नदी (Yamuna River) में दो बच्चों की डूबने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि पुलिस को अभी तक इन बच्चों के शव नहीं मिले हैं.
Yamuna River Children Drowned: दिल्ली के वजीराबाद (Wazirabad) इलाके में यमुना नदी (Yamuna River) में तैरने के बाद दो बच्चों के डूबने की आशंका जताई जा रही है. इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने मंगलवार को बताया कि वजीराबाद थाने को सोमवार को सोनिया विहार (Sonia Vihar) के पुस्ता नंबर 2 में हुई इस घटना की सूचना मिली. पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चों की पहचान राहुल (12 साल) और कार्तिक (13 साल) के रूप में हुई है. इन दो बच्चों के साथ गए एक बच्चे हिमांशु को वहां पर मौजूद एक युवक ने बचाया.
पुलिस ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और पुलिस ने फोन करने वाले संदीप कुमार का बयान दर्ज किया. पुलिस को फोन करने वाला संदीप सोनिया विहार का निवासी था. पुलिस ने बताया कि एनडीआरफ (NDRF) के जवानों, बोट क्लब के सदस्यों और प्राइवेट गोताखोरों ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है. हालांकि पुलिस को अभी तक कोई शव बरामद नहीं हुआ है. इससे पहले अगस्त में दक्षिण-पूर्व दिल्ली में डीएनडी पुल के पास ग्रेटर नोएडा से मूर्ति विसर्जित करने आए पांच युवक यमुना नदी में डूब गए. पुलिस ने बचाव दल की मदद से सभी पांच लड़कों के शव बरामद किए थे.
युमना नदी का जलस्तर बढ़ने से बढ़ी लोगों की परेशानियां
बता दें कि दिल्ली में पिछले दिनों हुई बारिश से युमना नदी का जलस्तर काफी बढ़ा है. यमुना नदी के जलस्तर बढ़ने से निचले इलाके में रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई जगह तो लोगों के घरो में पानी घुस गया और उन्हें बचने के लिए फ्लाईओवर और रोड़ के किनारे सहारा लेना पड़ा. इस अचानक आई आपदा में कई लोगों के मवेशी डूब के मर गए. यमुना नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर 206 मीटर से ऊपर चला गया था.
Delhi: गोपाल राय की कल बैठक, दिवाली पर वायु प्रदूषण से निपटने की योजना पर होगी चर्चा