Delhi: वेलकम इलाके में बच्चों के झगड़े में दो समुदायों के बीच जमकर हुई पत्थरबाजी, पुलिस ने 20 लोगों को किया गिरफ्तार
जहांगीरपुरी के बाद अब दिल्ली के वेलकम इलाके में भी बुधवार को दो समुदायों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई. दरअल ये लोग बच्चों के खेल-खेल में हुए झगड़े के बाद एक दूसरे से भिड़ गए.
Delhi Violence: दिल्ली के वेलकम इलाके में बुधवार देर रात को दो बच्चों के झगड़े के बाद साम्प्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी. इस घटना में दो समुदायों के बीच जमकर पत्थबाजी हुई थी जिससे इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. वही मामले की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा था और किसी तरह स्थिति को काबू किया गया था. वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने 20 लोगों को गिरफ्तार किया है वहीं काफी लोग हिरासत में लिए गए हैं. फिलहाल इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात है.
20 लोगों की हुई गिरफ्तारी
डीसीपी वेस्ट, वंदिता राणा ने मामले को लेकर बताया कि जांच शुरू हो गई है और अभी तक 20 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर और लोगों को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं. उन्होंने कहा कि हर घंटे की सिचुएशन का स्टॉक लिया जा रहा है. फिलहाल के लिए इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं. दोबारा रिव्यू करने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा.
उन्होंने आगे कहा कि जो 20 लोग गिरफ्तार हुए हैं ये हिंसा से जुड़े आरोपी हैं. इसके अलावा डेढ़ सौ से ज्यादा लोग धारा 151 के तहत गिरफ्तार किए गए हैं. इन पर लॉ एंड ऑर्डर की सिचुएशन को खराब करने का आरोप है. इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो हिंसा में शामिल थे.
14 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं
डीसीपी ने कहा कि अभी इन्वेस्टिगेशन चल रही है और अब तक 14 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं. बाकी ईस्ट इलाके में एफ आई आर दर्ज हुई है. कुछ गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की FIR भी दर्ज की गई है. वहीं पूरी घटना को लेकर पुलिस ने खुद तीन एफआईआर दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें