G-20 flower festival Date: फूड फेस्टिवल (Food Festival)और ट्युलिप फेस्टिवल (Tulip Festival) के सफल आयोजन के बाद एनडीएमसी (NDMC) 11 और 12 मार्च को दो दिवसीय 'G-20 फ्लावर फेस्टिवल' (G-20 Flower Festival) का आयोजन करने जा रही है. इसमें G20 सदस्य और अतिथि देशों की जीवंतता और रंगीन प्रदर्शन को राजधानी दिल्ली (Delhi) में प्रदर्शित किया जाएगा.


गौरतलब है कि इस साल भारत की अध्यक्षता में G-20 समिट आयोजित होना है. इसमें आम लोगों की भागीदारी के उद्देश्य से पिछले साल के अंत से ही विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे हैं, जिसमें एनडीएमसी भी कई कार्यक्रमों को आयोजित कर रही है, ताकि आम लोग भी सदस्य और अतिथि देशों की सभ्यता-संस्कृति के साथ उनके व्यंजनों के बारे में जान सकें. 


कनॉट प्लेस में होगा दो दिवसीय फ्लावर फेस्टिवल


इस फ्लावर फेस्टिवल का आयोजन दिल्ली का दिल कहे जाने वाले प्रमुख पर्यटन स्थल कनॉट प्लेस में आयोजित किया जाएगा. जहां हर दिन विदेशी सैलानियों के साथ स्थानीय लोग भी काफी संख्या में पहुंचते हैं. इस फ्लावर फेस्टिवल के माध्यम से G-20 सदस्य और अतिथि देशों के बारे में आम लोगों को जागरूक बनाने का प्रयास किया जाएगा. इस दौरान, विभिन्न रंगों और किस्मों के फूलों के पौधों को विभिन्न रूपों और संरचनाओं में प्रदर्शित किया जाएगा. जिसमें एनडीएमसी को तरफ से भारत की विविधता को प्रदर्शित करने वाले विभिन्न फूलों का प्रदर्शन करेगी.


G-20 देशों को किया गया है आमंत्रित


एनडीएमसी अधिकारी ने बताया कि इस फ्लावर फेस्टिवल में भाग लेने के लिए G-20 सदस्य और अतिथि देशों को आमंत्रित किया गया है. इस फ्लावर फेस्टिवल में भाग लेने वाले G20 सदस्य और अतिथि देशों को एनडीएमसी की तरफ से आवश्यक स्थान उपलब्ध करवाया जाएगा. इसमें भाग लेने वाले देश, प्रदर्शनी के लिए फूलों के पौधों के साथ प्रदर्शित किए जाने वाले अन्य पौधे साथ लेकर आएंगे. जो गमले में लगे होंगे और उनके देश में ही विकसित हुए हों.


कई सरकारी विभागों की भी होगी भागीदारी


इस फेस्टिवल में, बागवानी विभाग, नागरिक एजेंसियां, प्रमुख नर्सरी, बागवानी उपकरण, बीज, उर्वरक आदि के आपूर्तिकर्ता जैसे सरकारी विभागों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे. जो मौसमी और विशिष्ठ वनस्पतियों की विशाल विविधता को प्रदर्शित करेंगे.


बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता


इस फ्लावर फेस्टिवल के दौरान जी 20 सदस्य देशों और अतिथि देशों के राष्ट्रीय फूलों या प्रमुख फूलों के बगीचों जैसे फूलों की पेंटिंग या तस्वीरें भी दिखाई जाएंगी. इसके अलावा, वनस्पतियों और जीवों की थीम पर स्कूली बच्चों के बीच स्थल पर एक पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी.


फूलों के जरिए भारत की विविधता का प्रदर्शन


बता दें कि इस फ्लावर फेस्टिवल में डहलिया, बोगेनविलिया, पत्तेदार पौधे, बोनसाई, कैक्टस और पॉटेड पौधों में रसीले पौधे, हैंगिंग बास्केट, फ्लोरल फिगर और बोर्ड, ट्रे गार्डन, फ्लोरल अरेंजमेंट्स आदि जैसे रंगीन और जीवंत फूलों के विभिन्न वर्गों को विभिन्न रूपों में प्रदर्शित किया जाएगा जो भारतीय उपमहाद्वीप की विविधता को दर्शाता है.


कर सकेंगे फूल-पौधों की खरीदारी


पालिका परिषद में आयोजित होने वाले इस फ्लावर फेस्टिवल का समय सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक रहेगा. आम जनता के लिए प्रवेश नि:शुल्क होगा और प्रवेश कनॉट प्लेस के डी ब्लॉक के सामने वाले गेट से होगा. जहां लोग विभिन्न स्टालों से अपने पसंदीदा पौधे, फूल आदि की खरीदारी भी कर सकेंगे. इस दौरान प्रदर्शनी देखने पहुंचने वाले लोगों के लिए एनडीएमसी सेंट्रल पार्क एम्फीथिएटर में साइट पर मनोरंजन के लिए संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा.


ये भी पढ़ें- Delhi Ashram Flyover Inauguration Live: आश्रम फ्लाईओवर का आज होगा उद्घाटन, दिल्ली-एनसीआर वालों को जाम से मिलेगी राहत