Delhi Police Arrested Drug Smugglers: दिल्ली की स्पेशल सेल पुलिस ने ड्रग तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है. साथ ही दिल्ली और पंजाब (Punjab) सहित उत्तर भारत के इलाकों में ड्रग्स की तस्करी में लिप्त एक इंटरनेशनल कार्टेल के दो अहम सदस्यों को गिरफ्तार करने में कमायाबी पाई है. इनकी पहचान रणबीर सिंह उर्फ टिंकू और लोयांगंबा इटोचा के रूप में हुई है. ये मणिपुर (Manipur) के इम्फाल के रहने वाले हैं. डीसीपी स्पेशल सेल आलोक कुमार के अनुसार इनके कब्जे से 10 करोड़ से ज्यादा के 50 किलोग्राम अफीम बरामद किए गए हैं, जिन्हें ये विटारा ब्रीजा गाड़ी में बनाए गए विशेष कैविटी में छुपा कर दिल्ली और पंजाब के इलाकों में सप्लाई के लिए तस्करी कर राजधानी तक लाए थे.


डीसीपी ने बताया कि स्पेशल सेल के एसीपी अतर सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर शिव कुमार के नेतृत्व में एक टीम इस सूचना पर काम कर रही थी कि मणिपुर, असम, यूपी, बिहार, पंजाब और दिल्ली राज्यों में एक अंतरराष्ट्रीय नारकोटिक ड्रग कार्टेल सक्रिय है. इस कार्टेल के सदस्य म्यांमार से हेरोइन और अफीम की खेप लेते थे और तस्करी कर आगे दिल्ली-एनसीआर और पंजाब सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में ड्रग्स की सप्लाई करते थे.


सूत्रों से मिली अफीम के डिलीवरी के लिए आने की सूचना


इसी क्रम में स्पेशल सेल के इंपेक्टर शिव कुमार को सूत्रों से एक विशिष्ट सूचना प्राप्त हुई, जिन्होंने बताया कि इंटरनेशनल कार्टेल के दो सदस्य रणबीर सिंह उर्फ टिंकू और लोयांगंबा इटोचा, जो कि इम्फाल मणिपुर के रहने वाले हैं, इम्फाल से असम की रजिस्ट्रेशन वाली विटारा ब्रीजा गाड़ी से अफीम की एक बड़ी खेप लेकर दिल्ली पहुंचे हैं. आगे इसे वो दिल्ली और पंजाब में भी अपने कॉन्टेक्ट्स को डिलीवर करने वाले हैं. इस पर प्रतिक्रिया करते हुए पुलिस ने एमबी रोड पर ट्रैप लगाया और बदरपुर जी तरफ से सरिता विहार जाने वाले रास्ते की तरफ एमबी रोड के लूप के पास कार सहित दोनों सवारों को दबोच लिया.


म्यामांर से मणिपुर के रास्ते ड्रग्स की तस्करी


पूछताछ में उनकी पहचान हुई. दोनों के पास से बैग में 10-10 किलोग्राम अफीम बरामद हुई, जबकि कर की पिछली सीट के नीचे बनाए गए कैविटी से 30 किलोग्राम अफीम बरामद हुआ, जिससे जब्त कर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वो इस ड्रग सिंडिकेट के सदस्य हैं और पिछले 5 सालों से दिल्ली, पंजाब और उत्तरी राज्यों में म्यांमार और मणिपुर से अफीम और हेरोइन की खेप ला कर सप्लाई कर रहे हैं.


आगे की जांच में जुटी पुलिस


उन्होंने बताया कि पिछले 5-6 सालों से म्यांमार और मणिपुर से दिल्ली, यूपी, पंजाब एमपी, राजस्थान, बिहार और अन्य राज्यों में ड्रग सप्लाई का यह रूट और ये प्रमुख और लोकप्रिय रूट है. इस मामले में पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है, और उनसे पूछताछ कर सिंडिकेट के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी में लग गई है.


ये भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली कांग्रेस के डेलीगेट की लिस्ट में जगदीश टाइटलर का नाम, AAP और BJP ने साधा निशाना