Delhi News: पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में बिजली चोरी को लेकर 31 वर्षीय एक व्यक्ति की उसके पड़ोसी ने कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी. बुधवार को त्रिलोकपुरी इलाके में दो परिवारों के बीच झगड़ा हो गया था. सुरेंद्र (51) के परिवार ने अपने पड़ोसी महेश (60) और उसके बेटों विकास और अभय (33) पर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज करने के लिए पास के मंदिर से बिजली चोरी करने का आरोप लगाया. 


चाकू से हमले में एक की मौत, 2 घायल
पुलिस ने बताया कि दोनों परिवारों के झगड़े के बीच सुरेंद्र के परिवार का एक सदस्य उनके घर के अंदर गया और चाकू ले आया. गुस्से में विकास उसके पिता और बड़े भाई पर हमला कर दिया. विकास के सीने के निचले हिस्से में चाकू की चोट ज्यादा लगने के चलते उसे एलबीएस अस्पताल ले जाया गया. विकास की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान विकास की मौत हो गई. 


हत्या के मामले में 4 गिरफ्तार
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमले में महेश और अभय को मामूली चोटें आई. पुलिस ने हत्या सुरेंद्र, उसकी पत्नी चरणजीत कौर और उनके बच्चों प्रेम (18) और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है. उनपर धारा 103(1) (हत्या), 109 (1) (हत्या का प्रयास), 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 118(1)(3)(5) (खतरनाक हथियारों से चोट पहुंचाना) के तहत एफआईआर भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की आगे की छानबीन में जुटी हुई है.


वजीरपुर में चाकू से गोदकर 2 युवकों की हत्या
बता दें कि इससे पहले जून माह में भी चाकू से गोदकर हत्या का मामला सामने आया था. वजीरपुर इलाके में चाकू से गोदकर 2 युवकों की हत्या कर दी गई थी. घटना से करीब एक हफ्ते पहले दोनों पक्षों में नहाने को लेकर विवाद हुआ था. इसी रंजिश के चलते हत्या को अंजाम दिया गया. 


यह भी पढ़ें: Delhi: सरकारी खजाने को 200 करोड़ चूना लगाने पर ACB की बड़ी कार्रवाई, PWD के पूर्व एडीजी समेत तीन ​गिरफ्तार