दिल्ली में सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे दो मजदूर की मौत, सरिता विहार इलाके की घटना
दिल्ली पुलिस के अनुसार सेप्टिक टैंक में फंसे मजदूरों को दमकल कर्मियों द्वारा बाहर निकालने के बाद दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
![दिल्ली में सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे दो मजदूर की मौत, सरिता विहार इलाके की घटना Two laborers dies while cleaning septic tank in Sarita vihar Delhi दिल्ली में सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे दो मजदूर की मौत, सरिता विहार इलाके की घटना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/25/a71af3e502d5b0c568bdd06d058c30f01716619104296645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली में एक बार फिर सेप्टिक टैंक में सफाई के दौरान मजदूरों की मौत का मामला सामने आया है. इस बार ईस्ट दिल्ली के सरिता विहार में एक सेप्टिक टैंक की सफाई करते समय संदिग्ध रूप से जहरीली गैस की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हुई है. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक दक्षिण पूर्व दिल्ली के सरिता विहार इलाके के जसोला गांव में शुक्रवार के दिन दोपहर करीब एक बजे घटी थी.
दिल्ली पुलिस के अधिकारी के अनुसार इस घटना के बारे में पुलिस को पीसीआर कॉल के जरिए मिली थी. घटना की सूचना मिलने के तत्काल बाद लोकल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जहां उन्होंने पाया कि सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए काम पर रखे गए दो लोग अंदर फंसे हुए थे.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
उन्होंने बताया कि सेप्टिक टैंक में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए दमकल कर्मियों को बुलाया गया. दमकल कर्मियों ने दोनों को टैंक से काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. तत्काल दोनों मजदूरों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अधिकारी के मुताबिक मृतकों को इलाके के निवासी इकबाल सिंह ने काम पर रखा था.
दूसरे मृतक की अभी तक नहीं हुई पहचान
उन्होंने बताया कि मृतकों में से एक की पहचान राज प्रकाश सिंह (60) के रूप में हुई है, जो टैंक की सफाई के दौरान इस्तेमाल किए गए ट्रैक्टर के चालक के रूप में काम कर रहा था. उन्होंने बताया कि दूसरे मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल, थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.
इस घटना को लेकर पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि इकबाल सिंह ने दोनों मृतकों को अपने यहां काम पर रखा था. दोनों मजदूर ट्रैक्टर की मदद से सेप्टिक टैंक की सफाई का काम करते हैं.
Delhi Elections 2024: नई दिल्ली सीट से AAP प्रत्याशी सोमनाथ भारती का बड़ा आरोप, कहा- 'BJP के...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)