फरीदाबाद में शादी समारोह के दौरान शॉर्ट सर्किट से दो लाइटमैन की मौत, पुलिस ने शुरू की जांच
हरियाणा के फरीदाबाद में एक शादी समारोह में करेंट लगने से दो लाइटमैन की मौत हो गई है. घटना रविवार रात की बताई जा रही है. पूरे मामले की फरीदाबाद पुलिस ने जांच सीआरपीसी की धारा 174 के तहत शुरू कर दी है.
![फरीदाबाद में शादी समारोह के दौरान शॉर्ट सर्किट से दो लाइटमैन की मौत, पुलिस ने शुरू की जांच Two lightmen die of electrocution in Faridabad, police starts investigation फरीदाबाद में शादी समारोह के दौरान शॉर्ट सर्किट से दो लाइटमैन की मौत, पुलिस ने शुरू की जांच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/23/99ea9c95517edfdc78a2f7c3e4df38d8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में एक शादी समारोह में दो लाइटमैन की करेंट लगने से मौत हो गई है. घटना रविवार रात की बताई जा रही है. पूरे मामले की फरीदाबाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. दोनों ही लाइटमैन दिहाड़ी मजदूर के तौर पर 500 रुपये प्रतिदिन पर काम करते थे.
मृतकों की पहचान अतरु उम्र 50 साल और अकबर उम्र 27 साल के रूप में हुई है. दोनों यूपी के ईटा जिले के रहने वाले थे. इसकी जानकारी फरीदाबाद पुलिस ने दी. फरीदाबाद पुलिस ने बताया, "घटना बल्लभगढ़ के जुनेहरा गांव की है. चार लोग शादी समारोह में अम्ब्रैला लाइट को अपने कंधे पर उठा कर बैंड के आगे चल रहे थे तभी लाइट बिजली के ट्रांसफॉर्मर को छू गई जिससे शॉर्ट सर्किट की घटना घटी. इसी में दो लाइटमैन की मौके पर ही मौत हो गई."
पुलिस ने आगे बताया कि घटना को लेकर अभी तक मृतकों के परिजनों द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है. फरीदाबाद पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त होते ही हमारी टीम मौके पर पहुंची और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने दोनों को पहले ही मृत घोषित कर दिया. पूरे मामले की जांच पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें-
Ram Rahim Furlough: राम रहीम पर आज पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई, फरलो को दी गई है चुनौती
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)