Delhi News: पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर इलाके में दर्दनाक हादसे से दो लोगों की मौत हो गई है. यहां पर रविवार को एक दुकान के बेसमेंट में दो लोग गिर गए. इसके बाद इन दोनों लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा भी लिया है. पुलिस के अनुसार दोनों लोगों की मौत दम घुटने से हुई है.
दिल्ली के कैलाश नगर में मुख्य सड़क पर ही आरके ट्रेडिंग कंपनी नामक की दुकान है. इसमें सामान ढोने वाले रिक्शा बनने का काम होता है. इस दुकान के मालिक के बेटे और वहां काम करने वाले नौकर की बेसमेंट में दम घुटने से मौत हुई है. इस बात की जानकारी उसी दुकान में काम करने वाले अबरार ने दी है.
इस घटना को लेकर अबरारा ने बाताया कि वह मालिक के बेटे वैभव खतूरिया और एक अन्य कर्मचारी के साथ सुबह करीब साढ़े दस बजे दुकान पर पहुंचा था. इस दौरान उन्होंने रिक्शा बनाने के लिए कुछ तख्ते लेने नीचे बेसमेंट में गए लेकिन वहां पर तख्ते गिरने की वजह से मालिक का बेटा और दूसरा नौकर वहीं गिर गए. इस दौरान उनकी दम घुटने से मौत हो गई.
Railway News: होली के बाद यूपी-बिहार से दिल्ली लौटने वाले यात्रियों के लिए रेलवे चला रहा स्पेशल ट्रेन, यहां चेक करें लिस्ट
पुलिस ने कहा कि इस मामले को लेकर उन्हें 12.07 बजे एक दुकान के बेसमेंट में दो लोगों के फंसने की घटना की सूचना मिली थी. बेसमेंट में जब अबरार 5 मिनट बाद गया तो दोनों लोग अचेत अवस्था में अंदर फंसे हुए थे. इस दौरान अबरार ने ही पुलिस को फोन करके मदद की गुहार लगाई थी.
पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) आर सथियासुंदरम ने कहा कि दोनों लोगों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन वह बच नहीं सके. बेसमेंट में हुई मौत का कराण केमिकल की गंध बताई गई है जिसमें यह अनुमान लगाया गया कि बेसमेंट में दीमक से लकड़ी को बचाने के लिए प्रतिरोधी रसायन क्लोरोपाइरीफोस का छिड़काव किया गया होगा इससे ही इनका दम घुटा है.