Delhi Meerut Expressway पर सफर करने से पहले पढ़ लें खबर, वाहन चालकों के लिए ये होंगे नियम
Delhi Meerut Expressway News: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर सफर करनेवालों के लिए खबर काम की है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने दोपहिया और तिपहिया वाहनों के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है.
Delhi Meerut Expressway News: अगर आप भी दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर सफर करते हैं या करने वाले हैं तो खबर आपके काम की है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने दोपहिया और तिपहिया वाहनों के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर दो पहिया और तिपहिया वाहनों को चलाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. दोपहिया वाहन चलने से हादसों में इजाफा हो रहा है. हादसों का संज्ञान लेते हुए अब एक्सप्रेसवे पर स्मार्ट इंटेलिजेंस सिस्टम काम करेगा.
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर नहीं चलेंगे दोपहिया तिपहिया वाहन
सीसीटीवी कैमरों के जरिए गाड़ियों की नंबर प्लेट पुलिस को सौंपी जाएगी. उसके बाद ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर घर चालान पहुंचा दिया जाएगा. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे देश का पहला 14 लाइन वाला एक्सप्रेसवे है. एनएचएआई परियोजना निदेशक अरविंद कुमार ने बताया कि अब दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर दो पहिया और तिपहिया चालकों को अनुमति नहीं होगी. उन्होंने कारण बताया कि वाहन टोल पर नहीं रुकते हैं.
जानें चार पहिया या बड़े वाहन चालकों के लिए क्या होंगे नियम?
बता दें कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर चार पहिया वाहन या बड़े वाहनों को चलने दिया जाएगा. हल्के वाहनों के लिए 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड तय की गई है. भारी वाहनों के लिए स्पीड लिमिट 80 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने वाला है. एक्सप्रेसवे पर दो पहिया वाहन चालकों को एक हजार रुपए का चालान देना होगा. अगर एक से ज्यादा लोग होंगे तो चालान 5 हजार रुपए का होगा. तीन पहिया वाहन चालकर से एक हजार रुपए का चालान वसूला जाएगा. चालक के अलावा अन्य सवारी होने पर चालान की रकम बढ़ जाएगी.