Gold Smugglers Arrest At Delhi Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर कस्टम की टीम ने सोने की तस्करी के आरोप में दो भारतीय हवाई यात्रियों को पकड़ा है. साथ ही उनके पास से साढ़े चार किलो सोने का पेस्ट बरामद किया है. दोनों हवाई यात्री दुबई (Dubai) से सोने की तस्करी कर दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 तक पहुंचे थे. कस्टम प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार टीम को सूत्रों से दुबई से सोने की तस्करी कर दिल्ली लाए जाने की सूचना मिली थी.
इस पर प्रतिक्रिया करते हुए कस्टम की टीम ने दो संदिग्ध हवाई यात्रियों को शक और रूट प्रोफाइलिंग के आधार पर उनकी विस्तृत जांच के लिए रोका. इसके बाद दोनों हवाई यात्रियों की गहन जांच की गई. उनके लगेज में तो कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया, लेकिन जब उनकी व्यक्तिगत तलाशी ली गई, तो उनके अंडरगारमेंट्स में सोने के पेस्ट के रूप में छुपा कर रखा गया पैकेट बरामद किया गया. इसे जांच में पकड़े जाने से बचने के लिए काले रंग के टेप से लापता गया था.
लगभग चार किलो शुद्ध सोना बरामद
कस्टम की टीम की ओर से पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से बरामद सोने के पेस्ट का कुल वजन साढ़े चार किलो था. इसे एक्सट्रेक्ट करने पर 24 कैरेट की शुद्धता वाला तीन किलो 850 ग्राम सोना बरामद हुआ. वहीं इसकी कीमत एक करोड़ 95 लाख से ज्यादा बताई जा रही है.
दोनों आरोपियों पर इन धाराओं में दर्ज हुआ केस
बरामद सोने को कस्टम एक्ट 1962 के सेक्शन 110 के तहत जब्त करते हुए कस्टम की टीम ने दोनों आरोपी हवाई यात्रियों के खिलाफ सेक्शन 104 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में आगे की जांच जारी है. गौरतलब है कि आए दिन इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम की तरफ से तस्करी कर लाए जा रहे समान को बरामद करती रहती है.