Delhi: एलजी दफ्तर में IAS बता एंट्री करने के आरोप में 2 गिरफ्तार, ऐसा करने के पीछे था ये इरादा
Vinai Saxena: डीसीपी नॉर्थ सागर सिंह कलसी के मुताबिक सचिवालय कर्मचारियों द्वारा सत्यापन करने पर आरोपियों के दावे झूठे पाए गए. उसके दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
![Delhi: एलजी दफ्तर में IAS बता एंट्री करने के आरोप में 2 गिरफ्तार, ऐसा करने के पीछे था ये इरादा Two person arrested for entering LG Vinai Saxena office pretending to be IAS, intention doubtful Delhi: एलजी दफ्तर में IAS बता एंट्री करने के आरोप में 2 गिरफ्तार, ऐसा करने के पीछे था ये इरादा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/04/8fb778196298c9a0f0b763a289a23bec1693789547382645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना सक्सेना के कार्यालय में कथित तौर पर प्रवेश करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से एक ने खुद को आईएएस अधिकारी बताया था. दिल्ली पुलिस ने बताया था कि आरोपियों की पहचान ओडिशा निवासी अभिमन्यु सेठी और दिल्ली निवासी अभिषेक चौधरी के रूप में हुई है. अभिषेक ने खुद को एक सांसद के निजी सहायक बताया था.
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे दोनों एलजी के दफ्तर गए, उनमें से एक ने एलजी कार्यालय के कर्मचारियों के समक्ष खुद को भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के रूप में पेश किया और कहा कि उसने सक्सेना के साथ मिलने के लिये पहले से वक्त लिया था. डीसीपी नॉर्थ सागर सिंह कलसी ने कहा कि सचिवालय कर्मचारियों द्वारा सत्यापन करने पर दावे झूठे पाए गए और इस संबंध में सिविल लाइन्स पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया. संदिग्धों से पूछताछ में कोई आतंकी कोण सामने नहीं आया. कलसी ने कहा कि जांच शुरू की गई और दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.
सेठी ने खुद को बताया आईएएस अधिकारी
दिल्ली पुलिस ने कहा कि आरोपी एक-दूसरे से एक साझा दोस्त के जरिए मिले थे, उनका इरादा एलजी के साथ फोटो खिंचवाना था और फिर आसानी से पैसे कमाने के लिए उन तस्वीरों का दुरुपयोग करना था. पुलिस ने बताया कि सेठी ने एलजी कार्यालय में खुद को आईएएस अधिकारी बताया था. दिल्ली पुलिस के अनुसार दोनों के खिलाफ अब तक कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है, लेकिन फेक तरीके से एलजी के घर में घुसने की कोशिश करने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया. थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 419 के तहत मामला दर्ज किया है. दिल्ली पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें: Congress Meeting: दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान की मीटिंग के बाद क्या बोले अरविंदर सिंह लवली? सामने आया पहला बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)