(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Two thousand Note Last Date: 2 हजार का नोट बदलवाने का आज आखिरी दिन, दिल्ली-गाजियाबाद वालों ने नोएडा में जमा कराए 100 करोड़
RBI Guidelines News: 2 हजार का नोट बदलवाने का आज आखिरी दिन है. सभी बैंकों में आज शाम 4 बजे तक नोट बदले जा सकेंगे. इस बार नोटबंदी जैसे हालात नहीं दिखाई दिए. बल्कि आसानी से नोट बदले गए.
Delhi News: देश में दो हजार रुपए का नोट बदलने का आज आखिरी दिन है. बैंकों में शाम 4 बजे तक वहीं एटीएम में रात 12 बजे तक दो हजार रुपए का नोट बदलने की सुविधा मिलने वाली है. लीड बैंक के अधिकारी के अनुसार, दिल्ली और गाजियाबाद के लोगों ने नोएडा में बैंकों में करीब 100 करोड़ रुपए जमा करवाए है. इन अंतिम दिनों में भी नोएडा के बैंकों में रुपए जमा करवाए गए है. इनमें अशोक नगर, इंदिरापुरम, मयूर विहार, खोड़ा के अधिकतर लोग शामिल है.
1 सप्ताह पहले ही पूरा कर लिया था लक्ष्य
लीड बैंक के अधिकारी के अनुसार जिले को जो दो हजार रुपए का नोट बदलने का लक्ष्य मिला था उसे अंतिम तारीख से सप्ताह भर पहली ही पूरा कर लिया गया है. जिसके बाद लोगों ने 20 करोड़ रुपए से ज्यादा जमा करवाएं है. वहीं बैंको को आज शाम सात बजे तक बैंक में आए नोटों को करेंसी चेस्ट में जमा कराना होगा. वहीं सभी एटीएम के पैसे कल तक जमा करवाने होंगे. जिले में करीब 35 बैंकों की 570 शाखाएं चल रही है. वहीं एटीएमों की संख्या की बात करें तो वो करीब 820 है. लीड बैंक के अधिकारी के अनुसार, जब 23 मई को नोट बदलने की घोषणा की गई थी, तब उनके लीड बैंक की ओर से 37.5 लाख नोट बदलने का लक्ष्य रखा गया था.
इस बार नहीं बने नोटबंदी जैसे हालात
बैंक अधिकारी का कहना है कि इस बार नोटबंदी जैसे हालात नहीं दिखाई दिए. बैंकों में बहुत आसानी से नोट बदले गए. इसके लिए 23 मई से ही शाखाओं पर 600 अतिरिक्त कर्मचारी रखे गए थे. मई के महीने में बैंकों में करीब 12 से 15 करोड़ तक एक दिन में पहुंचे थे. वहीं सितंबर महीने की अगर बात करें तो ये आंकड़ा बढ़कर एक दिन औसतन 18 से 20 करोड़ तक पहुंच गया.
यह भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: दिल्ली के अस्पतालों को राहत! 31 दिसंबर तक इस्तेमाल हो सकेंगे डीजल वाले जेनेरेटर