Delhi News: बाहरी दिल्ली के अलीपुर थाना इलाके के अंतर्गत सिरसपुर जीटी करनाल रोड पर दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की ट्रक के परखच्चे उड़ गए. इस दर्दनाक हादसे में एक ट्रक में सवार 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 घायल हो गए, जिनमें से 2 की हालत गंभीर है. घायलों को इलाज के लिए पास के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ट्रक में लगभग 23 लोग सवार थे.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, देर रात तकरीबन 00:44 बजे पीसीआर कॉल से अलीपुर थाने की पुलिस को जीटीके रोड पर दो गाड़ियों के एक्सीडेंट में कई लोगों की मौके पर ही मौत हो जाने की सूचना मिली थी. जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस को ऊपरी जीटीके राजमार्ग (एनएच-44) पर दो ट्रकों के आपस मे टकरा जाने का पता चला. जिसमें एक ट्रक मियांवाली (नांगलोई के पास) से कांवर यात्रियों को लेकर हरिद्वार जा रहा था.
शुरुआती जांच में पता चला है कि हरियाणा नम्बर का एक ट्रक जो दिल्ली की तरफ जा रहा था, वह सेंट्रल डिवाइडर पर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गया, जिसमें कांवड़ यात्री सवार थे. इस हादसे में कुल 14 लोगों के घायल होने की सूचना मिली, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. जबकि इस भीषण टक्कर में 4 कई दर्दनाक मौत हो गयी है. सभी घायलों को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
घटना के बाद से आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. इस मामले में अलीपुर थाने में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से भी एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर स्कूल बस और कार में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में कार सवार छह लोगों की मौत हो गई.