New Delhi: दिल्ली के वसंत विहार में दो लावारिस संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
Delhi Vasant Vihar News: सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस और बम निरोधक दस्ते को बैग से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. पुलिस बैग मालिक को लताश रही है.
![New Delhi: दिल्ली के वसंत विहार में दो लावारिस संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस Two unclaimed suspicious bags were found in Delhi's Vasant Vihar, police engaged in investigation New Delhi: दिल्ली के वसंत विहार में दो लावारिस संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/07/b29ecf2ec017cbf423af531168e4a3c0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vasant vihar: दिल्ली के वसंत विहार थाना क्षेत्र में एक दुकान के सामने दो संदिग्ध लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने जब बैग की जांच की तो बैगों में उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. दोनों बैग में पुराने कपड़े और कुछ निजी सामान था.
दवा खरीदने आए विदेशी शख्स ने दुकान के सामने छोड़े बैग
पुलिस ने बताया कि उन्हें एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी, जिसमें कहा गया कि वसंत विहार के ए ब्लॉक मार्केट की दुकान नंबर 5 के सामने दो लावारिस संदिग्ध बैग पड़े हैं, जिन्हें दवा खरीदने आया एक विदेश शख्स छोड़कर चला गया.
बैग से कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं
घटना की सूचना पाकर एसएचओ, एसपी और अन्य लोग मौके पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी की. आस-पास की दुकानों को खाली कराया गया और संदिग्ध बैग के आसपास रेत के बैग रखे गए. इसके बाद बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया. जब उन्होंने बैग की जांच की तो उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. बैग पुराने कपड़ों और निजी सामानों से भरे हुए थे. पुलिस ने बताया कि बैग के मालिक की पहचान की जा रही है.
Delhi | A PCR call was received in PS Vasant Vihar that in front of Shop No.5, A-Block Market, Vasant Vihar two unattended suspicious bags are lying which were left by one unknown foreign national who had come to buy medicines. (1/2) pic.twitter.com/uSpfruqxFx
— ANI (@ANI) May 7, 2022
इससे पहले सरोजनी नगर मार्केट के प्रेसीडेंट ओम दत्त शर्मा ने बताया था कि DCP मनोज सी के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस और डॉग स्क्वॉड की टीम ने सरोजनी नगर मार्केट का निरीक्षण किया. इसके साथ ही सभी दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी लावारिस वस्तुओं को हाथ ना लगाएं, दुकान खोलने से पहले आसपास अच्छी तरह देख लें.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)