Vasant vihar:  दिल्ली के वसंत विहार थाना क्षेत्र में एक दुकान के सामने दो संदिग्ध लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने जब बैग की जांच की तो बैगों में उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. दोनों बैग में पुराने कपड़े और कुछ निजी सामान था.


दवा खरीदने आए विदेशी शख्स ने दुकान के सामने छोड़े बैग


पुलिस ने बताया कि उन्हें एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी, जिसमें कहा गया कि वसंत विहार के ए ब्लॉक मार्केट की दुकान नंबर 5 के सामने दो लावारिस संदिग्ध बैग पड़े हैं, जिन्हें दवा खरीदने आया एक विदेश शख्स छोड़कर चला गया.


बैग से कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं


घटना की सूचना पाकर एसएचओ, एसपी और अन्य लोग मौके पर पहुंचे और  इलाके की घेराबंदी की. आस-पास की दुकानों को खाली कराया गया और संदिग्ध बैग के आसपास रेत के बैग रखे गए. इसके बाद बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया. जब उन्होंने बैग की जांच की तो उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. बैग पुराने कपड़ों और निजी सामानों से भरे हुए थे. पुलिस ने बताया कि बैग के मालिक की पहचान की जा रही है.


 






इससे पहले सरोजनी नगर मार्केट के प्रेसीडेंट ओम दत्त शर्मा ने बताया था कि DCP मनोज सी के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस और डॉग स्क्वॉड की टीम ने सरोजनी नगर मार्केट का निरीक्षण किया.  इसके साथ ही  सभी दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी लावारिस वस्तुओं को हाथ ना लगाएं, दुकान खोलने से पहले आसपास अच्छी तरह देख लें.


यह भी पढ़ें:


Delhi Children Rescue: दिल्ली पुलिस ने बवाना से 48 नाबालिग बच्चों को किया गया रेस्क्यू, फैक्ट्रियों में करते थे बाल मजदूरी


LPG Price Hike: किचन पर महंगाई का अटैक, आज 50 रुपये बढ़े LPG सिलेंडर के दाम, जानिए- दिल्ली सहित तमाम शहरो में नई कीमत