नोएडा: दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) में कुत्तों के लेकर झगड़े अब आम बात हो गए हैं. इससे जुड़ी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के एस एस्पायर (ACE ASPIRE) हाउसिंग सोसाइटी में सामने आया है. वहां दो महिलाएं एक कुत्ते को लिफ्ट में ले जाने के लिए आपस में बहस करने लगीं. इसका वीडियो आठ सितंबर से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


कहां हुआ कुत्ते को लिफ्ट में ले जाने पर विवाद


ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत एस एस्पायर हाउसिंग सोसाइटी में दो महिलाओं के बीच लिफ्ट में जाने को लेकर बहस हो गई. लिफ्ट में मौजूद महिला ने कुत्ते और कुत्ते की महिला मालकिन को लिफ्ट में जाने से रोक दिया. इसको लेकर दोनों के बीच जमकर नोकझोंक हुई. इसके अलावा महिला काफी देर तक लिफ्ट को रोक कर भी खड़ी रही. महिला ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसमें उस महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि कुत्ता गंदा है और बिना पट्टे के है. महिला कह रही है कि वह दूसरी महिला को नहीं जानती है. वह यह नहीं जानती है कि वह किस नंबर के फ्लैट में रहती है.






वीडियो में क्या कह रही है महिला


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक महिला लिफ्ट के अंदर मौजूद है. वह वीडियो बना रही है. वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला फोन लेकर लिफ्ट के बाहर मौजूद है जो कि लिफ्ट को रोककर खड़ी है. उसके पीछे एक कुत्ता बैठा दिखाई दे रहा है. लिफ्ट में एक और महिला मौजूद है, लेकिन वह दिखती नहीं है. इस महिला को यह कहते हुए साफ-साफ सुना जा सकता है कि वह इस महिला को नहीं जानती है,यह महिला कहां रहती है? इस सोसाइटी में उसे नहीं देखा गया. यह महिला कहां से इस कुत्ते के साथ आई है,सोसाइटी के किस फ्लोर पर रहती है किस फ्लैट में रहती है? पता नहीं इस से पहले इसे सोसाइटी में नही देखा है. यह सब कहते हुए वह वीडियो बना रही है. इस वायरल वीडियो में महिला और कुत्ते के अलावा एक गार्ड भी खड़ा दिखता है. एक व्यक्ति एक गत्ते में कुछ लिए हुए खड़ा दिखता है. उसके पास एक कुत्ता भी बैठा है.


दिल्ली एनसीआर में कुत्तों पर विवाद


यह वीडियो उस समय वायरल हुआ है, जब लिफ्ट में कुत्तों के हमलों की खबरें पिछले कुछ दिनों से सामने आ रही हैं. इस तरह की दो घटनाएं गाजियाबाद और नोएडा में सामने आई हैं.


ये भी पढ़ें


Ghaziabad News: पिटबुल हुआ बेकाबू, पार्क में खेल रहे बच्चे पर किया जानलेवा हमला, चेहरे पर आए 200 टांके


Ghaziabad News: कुत्ता पालना है तो पहले कराना होगा रजिस्ट्रेशन, कहीं भरना न पड़ जाए भारी-भरकम जुर्माना