दिल्ली में कैब से सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. कैब कंपनी उबर ने दिल्ली-एनसीआर में सफर के किराये में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की है. इससे यात्रियों के जेब पर काफी खर्चा पड़ने वाला है और वहीं बढ़े हुए किराए से कैब चालकों को ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के प्रभाव से राहत मिलेगी. मान लें अगर आप किसी सफर का 200 रुपये दे रहे थे तो अब आपको 224 रुपये देने होंगे. 


उबर ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए इसकी जानकारी दी है. जिसमें उबर इंडिया और दक्षिण एशिया के सेंट्रल ऑपरेशंस के प्रमुख नीतीश भूषण ने कहा हम ड्राइवरों की प्रतिक्रिया सुनते हैं और समझते हैं कि ईंधन की कीमतों में मौजूदा वृद्धि चिंता पैदा कर रही है. कुशल ड्राइवरों को स्पाइक के प्रभाव से मदद करने के लिए ईंधन की कीमतों में उबर ने दिल्ली एनसीआर में यात्रा के किराये में 12 फीसदी की बढ़ोतरी की है.


Delhi News: दिल्ली सचिवालय पर ऑटो, टैक्सी और कैब चालकों का प्रदर्शन, CNG पर सब्सिडी की मांग


मतलब साफ है कि उबर का बढ़ा हुआ यह किराया पीक टाइम और नाइट ट्रिप के दौरान भी लागू रहेगा. कुछ दिन पहले मुंबई में उबर ने किराये की कीमतों में 15 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की थी. सोमवार को लगातार पांचवें दिन शहर में ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था,  इससे पहले आखिरी बार 6 अप्रैल बुधवार को 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी.


पीएम व सीएम को भी दिया ज्ञापन


फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है, जबकि डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. ओला और उबर के ड्राइवरों ने इस बढ़ती महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन ईमेल किया है.


Delhi News: दिल्ली में इलेक्ट्रॉनिक सिटी की योजना विकसित और लागू करने के लिए DDC ने किया समझौता, पढ़ें डिटेल