BJP को घेरने के लिए उद्धव ठाकरे का दिल्ली दौरा, सोनिया गांधी और शरद पवार से मिलकर बनाने जा रहे प्लान!
Uddhav Thackeray News: शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने कहा कि कल से अगले तीन दिनों तक उद्धव ठाकरे दिल्ली दौरे पर रहेंगे. इस दौरान अलग-अलग सियासी दलों के नेताओं के साथ विभिन्न मसलों पर चर्चा करेंगे.
Uddhav Thackeray Delhi Visit: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सरगर्मी के बीच वहां के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे मंगलवार (6 अगस्त) को दिल्ली पहुंचेंगे. वह कल से अगले तीन दिनों तक दिल्ली में रहेंगे. बताया जा रहा है कि वह महाविकास अघाड़ी के नेताओं से भी दिल्ली दौरे के दौरान बातचीत कर सकते हैं.
शिवसेना सांसद संजय राउत ने अगले तीन दिनों में उद्धव ठाकरे का शेड्युल्ड क्या रहेगा इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी प्रमुख के साथ आदित्य ठाकरे और रश्मी ठाकरे भी दिल्ली आ रही हैं. इस दौरे के दौरान उनकी कई नेताओं से मुलाकातें होंगी.
दिल्ली में इन नेताओं से करेंगे सियासी संवाद
शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. वह मृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. उनकी एनसीपी शरद चंद्र गुट के नेता शरद पवार से भी मुलाकात करने की योजना है.
इन लोगों से मुलाकात के से पहल उद्धव ठाकरे मंगलवार को रमेश चेन्निथल्ला से मुलाकात करेंगे. उनके दौरे के दौरान कई स्तरों पर सियासी चर्चाएं और बैठकें होंगी. इसके अलावा, वह महाराष्ट्र के कई सांसदों से भी मुलाकात करेंगे. शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे की यह दिल्ली यात्रा एक तरह से सियासी संवाद यात्रा है. लोकसभा चुनाव के बाद यह उनका पहला दौरा है.'
बीजेपी को निशाने पर लेने की रणनीति
लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर आलोचना करने वाले शिवसेना प्रमुख उद्धव ने विधानसभा में शिवसेना शिंदे गुट को ज्यादा महत्व न देकर बीजेपी के शीर्ष नेताओं को निशाने पर लेने की योजना तैयार की है. इसी रणनीति के तहत सोमवार को आदित्य ठाकरे ने बीजेपी नीत सरकार द्वारा हाजी अली और अमरसंस पार्क ब्रीच कैंडी के खुले स्थानों पर बड़े-बड़े होर्डिंग लगाने की योजना का विरोध किया है. बता दें कि महाराष्ट्र में इस साल के अंत में विधानसभी चुनाव होना है, जिसकी तैयारी में सभी प्रमुख सियासी दल अभी से अपनी-अपनी रणनीति तैयार करने में जुट गए हैं.
'चुनावी श्रेय लेने के लिए...', शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे का BJP पर बड़ा आरोप