Delhi Politics: सनातन विवाद पर AAP ने तोड़ी चुप्पी! संजय सिंह ने BJP पर किया पलटवार
Delhi: संजय सिंह ने सनातन धर्म के विवाद को लेकर कहा कि, सनातन धर्म का सबसे ज्यादा अपमान बीजेपी ने ही किया है. इनसे हर सनातनी को सतर्क हो जाना चाहिए.
Udhayanidhi Stalin Remarks: आम आदमी पार्टी ने सनातन धर्म पर डीएमके नेताओं के बयान के बाद देश भर में चल रहे विवाद को लेकर पहली प्रतिक्रिया दी है. सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने सनातन धर्म के विवाद को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. आप सांसद का कहना है कि, सनातन धर्म का सबसे ज्यादा अपमान बीजेपी ने ही किया है. इनसे हर सनातनी को सतर्क हो जाना चाहिए. इनके नेता शिवराज सिंह चौहान ने हमारे ईष्ट देवों की तुलना पीएम मोदी और अमित शाह से की है.
इनके एक पूर्व सीएम ने सीता माता पर विवादित बयान दिया. इन लोगों से धर्म का सम्मान सीखना है. संजय सिंह ने आगे कहा कि, सनातन धर्म और हिंदू धर्म का अपमान करने का अधिकार किसी को नहीं है. हमारे नेता अरविंद केजरीवाल का साफ नारा है कि, 'इंसान का इंसान से हो भाईचारा, यही पैगाम हमारा.' तो हम किसी के धर्म के खिलाफ कोई भी टिप्पणी न करें. डीएमके नेता का जो बयान है उससे आप बिल्कुल भी सहमत नहीं है. ऐसा किसी भी धर्म को मानने वाले को बोलना नहीं चहिए.
BREAKING | सनातन विवाद में भाजपा पर आम आदमी पार्टी का पलटवार
— ABP News (@ABPNews) September 14, 2023
- 'भाजपा ने किया सनातन का नुकसान' -AAPhttps://t.co/smwhXUROiK@deepakrawat45 | @SanjayAzadSln#AAP #BJP #Sanatan #SanatanDharma pic.twitter.com/cusrl7luYr
जेपी नड्डा ने क्या कहा?
दरअसल, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार (12 सितंबर) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''I.N.D.I A. की मुंबई बैठक के दो दिन बाद उदयनिधि स्टालिन का बयान आना, फिर प्रियांक खरगे का सनातन पर आघात और आज डीएमके के मंत्री की ओर से ये स्वीकार करना कि I.N.D.I A. का गठन ही सनातन धर्म के विरोध में किया गया था, यह सोनिया गांधी, राहुल और कांग्रेस की एक सोची समझी रणनीति का हिस्सा है...''
ए राजा ने सनातन धर्म की तुलना एचआईवी से की
बता दें कि, डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन के बाद उन्हीं की पार्टी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ए राजा ने भी सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने सनातन धर्म की तुलना कुष्ठ रोग और एचआईवी से की थी. ए राजा ने कहा था, ''सनातन धर्म एक सामाजिक बीमारी है जो यह कुष्ठ रोग और एचआईवी से ज्यादा घातक है.''